scorecardresearch
 
Advertisement

Nepal Protest Updates: नेपाल में Gen-Z का प्रदर्शन, हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल

aajtak.in | 10 सितंबर 2025, 11:23 PM IST

नेपाल में भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के बीच पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. हिंसक झड़पों में 22 की मौत और कई सरकारी इमारतों को आग लगा दी गई. हालात संभालने के लिए नेपाल आर्मी तैनात है. भारत-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है ताकि उपद्रवी तत्व भारत में हिंसा न फैला सकें. तमाम लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहें इसी पेज पर...

नेपाल में बीते दो दिनों से Gen-Z बवाल कर रहे हैं. केपी ओली को इस्तीफा देना पड़ा है. अब सेना सुरक्षा संभाल रही है. नेपाल में बीते दो दिनों से Gen-Z बवाल कर रहे हैं. केपी ओली को इस्तीफा देना पड़ा है. अब सेना सुरक्षा संभाल रही है.

नेपाल इस समय गहरे राजनीतिक और सामाजिक संकट से जूझ रहा है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों और सोशल मीडिया बैन पर हुए जनविरोधी आंदोलन के बाद इस्तीफा दे दिया. इन प्रदर्शनों में पुलिस कार्रवाई के दौरान कम से कम 22 लोगों की मौत और सैकड़ों लोग घायल हुए.

हजारों प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों में घुस गए और कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं. जिला प्रशासन कार्यालय, चुनाव कार्यालय, अदालत और अन्य सरकारी भवन जलाए गए. स्थानीय राजनीतिक दलों के दफ्तर और सुपरमार्केट भी आग की चपेट में आ गए. हालात बिगड़ने पर नेपाल आर्मी को बड़े शहरों में तैनात किया गया है, जो जनता से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है.

नेपाल में Gen-Z के आंदलनों से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं- नेपाल में युवाओं का बवाल

उधर, नेपाल की हिंसा का असर भारत पर भी पड़ सकता है. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि उपद्रवी तत्व भारत-नेपाल सीमा से लगे उत्तर प्रदेश और बिहार के जिलों में अशांति फैलाने की कोशिश कर सकते हैं. इसी को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल, यूपी पुलिस और बिहार पुलिस को सतर्क कर दिया गया है ताकि सीमा पार हिंसा का असर भारत में न फैल पाए.

आज तमाम अपडेट्स के लिए बने रहिए इसी पेज पर...

7:14 PM (2 महीने पहले)

हिंसक प्रदर्शन में अब तक 30 लोगों की मौत

Posted by :- Satyam Baghel

नेपाल में Gen-Z के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के दौरान घायलों की संख्या 1,033 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम तक के आंकड़ों के अनुसार, 713 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. मृतकों की संख्या 30 हो गई है. कुल 55 लोगों को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है, जबकि 253 नए मरीज भर्ती हुए हैं.

सबसे ज़्यादा घायल सिविल अस्पताल में हैं - 436 मरीज. नेशनल ट्रॉमा सेंटर में 161 और एवरेस्ट अस्पताल में 109 लोग भर्ती हैं. देश भर के 28 अस्पतालों में मरीजों का इलाज जारी है.

5:05 PM (2 महीने पहले)

नेपाल में शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

Posted by :- Satyam Baghel

हिंसा से जल रहे नेपाल के हालात सुधारने के लिए सेना ने शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. इस दौरान सड़क पर किसी को मौजूद रहने की इजाजत नहीं है. 
 

3:55 PM (2 महीने पहले)

4 बज से खोला जाएगा काठमांडू एयरपोर्ट

Posted by :- Satyam Baghel

काठमांडू का एयरपोर्ट अभी शाम 4 बजे से खोलने का फैसला लिया गया है. एयरपोर्ट में फंसे भारतीय पर्यटकों को वापस भेजने के लिए एयरपोर्ट संचालन किया जाएगा. 

2:26 PM (2 महीने पहले)

भारत-नेपाल बॉर्डर सुरक्षा पर यूपी डीजीपी राजीव कृष्ण का बयान

Posted by :- Nuruddin

उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि पिछले तीन दिनों में नेपाल की स्थिति में सुधार के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन भारत-नेपाल बॉर्डर पर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

यूपी के 7 जिले नेपाल से सटे हुए हैं. यहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. हर थाने और चौकी पर ज्यादा जवान लगाए गए हैं.

सशस्त्र सीमा बल (SSB) और यूपी पुलिस मिलकर बॉर्डर की निगरानी कर रहे हैं. नेपाल में फंसे लोगों की मदद के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिसमें एक वॉट्सएप नंबर भी शामिल है.

सभी बॉर्डर इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है. हर बॉर्डर जिले में 2 अतिरिक्त PAC कंपनियां तैनात की गई हैं.

डीजीपी ने बताया कि SSB, नेपाल पुलिस और नेपाल आर्मी के साथ लगातार कोऑर्डिनेशन रखा जा रहा है. यूपी के सभी 7 बॉर्डर जिलों के एसपी/एसएसपी खुद मौके पर कैंप कर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

Advertisement
2:04 PM (2 महीने पहले)

अशांति के बीच सुप्रीम कोर्ट में की गई थी आगजनी

Posted by :- Nuruddin

काठमांडू से आई ताजा तस्वीरों में सुप्रीम कोर्ट भवन के बाहर शांतिपूर्ण हालात दिखाई दे रहे हैं. बीते दिन हुए अशांति और प्रदर्शनों के दौरान इस महत्वपूर्ण इमारत को भी निशाना बनाया गया था. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर रखा है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

 

1:54 PM (2 महीने पहले)

नेपाल में प्रशासनिक हालात पर शाम 5 बजे अहम बैठक

Posted by :- Nuruddin

नेपाल के चीफ सेक्रेटरी ने सभी सचिवों और जिला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. जानकारी के अनुसार आज शाम 5 बजे जिला अधिकारियों की वर्चुअल बैठक होगी. हाल के दिनों में देशभर में जिला प्रशासन कार्यालयों और कई अन्य सरकारी दफ्तरों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है.

ऐसे में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक कामकाज को सुचारु करने के लिए यह बैठक अहम मानी जा रही है. बैठक में स्थिति को संभालने के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा होगी.

1:06 PM (2 महीने पहले)

अनिश्चितकाल के लिए काठमांडू एयरपोर्ट बंद

Posted by :- Nuruddin

नेपाल में जारी संकट के बीच काठमांडू का त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर फंसे विदेशी नागरिकों के ठहरने और भोजन की विशेष व्यवस्था की जा रही है.

नेपाली सेना ने सभी विदेशी नागरिकों से अपील की है कि वे तुरंत नजदीकी सेना या सुरक्षा बलों से संपर्क करें. होटलों में ठहरे विदेशी नागरिकों को सुरक्षित रूप से वहीं रहने और बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

सभी टूर ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जरिए नेपाल आए विदेशी नागरिकों का पूरा ब्यौरा और उनकी स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराएं.

12:38 PM (2 महीने पहले)

उद्योगपति उपेंद्र महतो के घर में लूट और आगजनी

Posted by :- Nuruddin

नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच अब बड़े उद्योगपतियों को भी निशाना बनाया जाने लगा है. काठमांडू में बिजनेसमैन उपेंद्र महतो के घर में लूटपाट और आगजनी की गई. उपेंद्र महतो वर्तमान में मॉस्को में रहते हैं.

उपेंद्र महतो को नेपाल का तीसरा सबसे अमीर व्यक्ति माना जाता है. उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर से 900 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बीच बताई जाती है.

12:32 PM (2 महीने पहले)

नेपाल के ताजा हालात पर इंडिगो की ट्रैवल एडवाइजरी

Posted by :- Nuruddin

काठमांडू एयरपोर्ट बंद होने की अवधि बढ़ाए जाने के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने सभी उड़ानों को 10 सितंबर शाम 6 बजे तक रद्द कर दिया है. कंपनी ने यात्रियों की असुविधा को समझते हुए कहा है कि 12 सितंबर तक की यात्रा के लिए बुकिंग पर री-शेड्यूलिंग और कैंसलेशन पर छूट दी जाएगी. यह सुविधा 9 सितंबर या उससे पहले की गई बुकिंग पर लागू होगी.

एयरलाइन ने बताया कि संचालन बहाल करने के लिए टीम लगातार संबंधित अधिकारियों से संपर्क में है. स्थिति सुधरते ही उड़ानों को शुरू करने की तैयारी की जाएगी और अपडेट आधिकारिक चैनलों पर साझा किए जाएंगे.

Advertisement
11:47 AM (2 महीने पहले)

नेपाल आर्मी ने अवैध हथियार सरेंडर करने की अपील की

Posted by :- Nuruddin

नेपाल आर्मी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पास मौजूद अनाधिकृत हथियार और गोलाबारूद सुरक्षा कर्मियों के पास सरेंडर कर दें. आर्मी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा, "इन हथियारों का दुरुपयोग हो सकता है और इससे जान-माल की हानि हो सकती है, इसलिए जिन लोगों को भी इसकी जानकारी मिले, उनसे अनुरोध है कि वे सुरक्षा एजेंसी को सूचित करें और संबंधित लोगों को हथियार सौंपने के लिए प्रोत्साहित करें."

10:57 AM (2 महीने पहले)

प्रदर्शनों के बाद Gen-Z ने रखी अपनी मांगें

Posted by :- Nuruddin

आंदोलन के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगें राष्ट्रपति और सेना के सामने पेश की हैं. उन्होंने आंदोलन के दौरान शहादत पाने वालों को आधिकारिक रूप से "शहीद" घोषित करने, शहीद परिवारों को राष्ट्र की ओर से सम्मान, अभिनंदन और राहत देने, बेरोजगारी-पलायन और सामाजिक अन्याय को समाप्त करने के लिए विशेष कार्यक्रम लाने की मांग की है. आंदोलन किसी दल या व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण पीढ़ी और राष्ट्र के भविष्य के लिए. शांति केवल नई राजनीतिक व्यवस्था की नींव पर ही संभव होगी.राष्ट्रपति और नेपाली सेना से उम्मीद कि प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से लागू किया जाएगा.

मुख्य राजनीतिक मांगें

- वर्तमान प्रतिनिधि सभा को तत्काल भंग किया जाए.

- संविधान का संशोधन या पुनर्लेखन हो, जिसमें नागरिकों, विशेषज्ञों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी हो.

- अंतरिम अवधि समाप्त होने के बाद स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रत्यक्ष जनसहभागिता पर आधारित नया चुनाव कराया जाए.

- प्रत्यक्ष निर्वाचित कार्यकारी नेतृत्व की स्थापना की जाए.

तात्कालिक कार्ययोजना

- पिछले तीन दशकों में लूटी गई संपत्ति की जांच कर अवैध संपत्ति का राष्ट्रीयकरण किया जाए.

- शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय, सुरक्षा और संचार जैसे पांचों मूलभूत संस्थानों का संरचनात्मक सुधार और पुनर्गठन किया जाए.

10:06 AM (2 महीने पहले)

Nepal Protest: पूरे नेपाल में रात्रि कर्फ्यू लागू

Posted by :- Nuruddin

नेपाल में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. सेना ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए पूरे देश में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. यह कर्फ्यू शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.

नेपाल की सेना ने कर्फ्यू को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
9:40 AM (2 महीने पहले)

बांके जेल और सुधार गृह में सुरक्षाबलों ने की फायरिंग

Posted by :- Nuruddin

नेपाल के बांके जिले के नौबस्ता स्थित क्षेत्रीय जेल और किशोर सुधार गृह में हुई झड़प में पांच लोगों की मौत हो गई. झड़प के दौरान 585 कैदियों में से 149 और हिरासत में रखे गए 176 बंदियों में से 76 बंदी फरार हो गए.

स्थिति को काबू करने के लिए सशस्त्र पुलिस बल ने फायरिंग की. इस दौरान सात लोग घायल हुए जिन्हें भेरी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान पांच की मौत हो गई. हालात बिगड़ने पर नेपाल सेना को बाजार क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है.

9:31 AM (2 महीने पहले)

Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद काठमांडू में पसरा सन्नाटा

Posted by :- Nuruddin

काठमांडू की ताजा तस्वीरें नेपाल की गंभीर स्थिति बयां कर रही हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के एक दिन बाद राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. जगह-जगह इमारतें जली हुई हालत में दिखाई दे रही हैं. बीते दिनों हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं. प्रशासन लगातार शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.

 

Advertisement
9:28 AM (2 महीने पहले)

काठमांडू एयरपोर्ट शाम 6 बजे तक बंद

Posted by :- Nuruddin

नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच काठमांडू का त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पूरी तरह बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने जानकारी दी कि बुधवार शाम 6 बजे तक सभी उड़ानें रोक दी गई हैं. इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ निजी हेलिकॉप्टर सेवाएं भी शामिल हैं. आगमन और प्रस्थान दोनों ही सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है. 

9:21 AM (2 महीने पहले)

नए नेतृत्व और बदलाव की मांग तेज

Posted by :- Nuruddin

काठमांडू में प्रदर्शनकारी सुभाष ने कहा कि Gen-Z भ्रष्टाचार से मुक्ति और सख्त नियमन चाहता है. हमारा उद्देश्य बदलाव लाना है. हम केपी शर्मा ओली को सबक सिखाना चाहते थे लेकिन वह देश छोड़कर भाग गए. हमने नेताओं को घेरा और शेर बहादुर देउबा व उनकी पत्नी अर्जु देउबा के घर में आगजनी की.

सुभाष ने बताया कि अब हमारी मांग है कि राष्ट्रपति भवन के साथ बातचीत हो. आने वाले समय में यही तय होगा कि देश को नया नेतृत्व और नई व्यवस्था मिलेगी.

9:19 AM (2 महीने पहले)

Gen-Z प्रतिनिधियों से आर्मी चीफ की मुलाकात

Posted by :- Nuruddin

नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सेना ने मध्यस्थता की पहल शुरू की है. मध्यरात्रि में आर्मी चीफ ने जेन जी प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी मांगों को विस्तार से सुना. सेना का उद्देश्य तनाव कम कर समाधान की दिशा में रास्ता निकालना है.

आज राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और जेन जी प्रतिनिधियों के बीच भी सेना की मध्यस्थता में वार्ता कराने की तैयारी की जा रही है. इस बैठक को नेपाल के राजनीतिक संकट से बाहर निकलने के लिए अहम माना जा रहा है.

9:18 AM (2 महीने पहले)

काठमांडू एयरपोर्ट दोपहर 12 बजे तक बंद

Posted by :- Nuruddin

नेपाल की राजधानी काठमांडू का त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा आज दोपहर 12 बजे तक बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने यह फैसला सुरक्षा कारणों और हालात पर काबू पाने के लिए लिया है. अधिकारियों का कहना है कि हालात की समीक्षा के बाद ही एयरपोर्ट को खोलने का निर्णय लिया जाएगा.

9:17 AM (2 महीने पहले)

चितवन में प्रशासनिक दफ्तरों में आगजनी

Posted by :- Nuruddin

नेपाल में विरोध प्रदर्शन लगातार उग्र हो रहे हैं. चितवन जिले में प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन कार्यालय और निर्वाचन कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा जिला अदालत, भूमि राजस्व कार्यालय और सरकारी वकील के दफ्तर में भी आग लगा दी गई जिससे कई अहम दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए.

भरतपुर नगर निगम और वार्ड कार्यालयों को भी निशाना बनाया गया. स्थानीय स्तर पर नेपाली कांग्रेस, यूएमएल और माओवादी केंद्र के दफ्तरों में भी आगजनी हुई. वहीं भरतपुर के भाटभटेनी सुपरमार्केट में लगी आग बुधवार सुबह तक काबू में नहीं आ सकी.

Advertisement
Advertisement