scorecardresearch
 

म्यांमार चुनाव: आंग सान सू ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ीं, प्रेसिडेंट से करेंगी मुलाकात

म्यामांर के चुनाव आयोग ने लोकतंत्र की हिमायती नेता आंग सान सू की के अपनी ग्रामीण सीट पर कब्जा बरकरार रखने का ऐलान किया है. इस चुनाव में लोकतंत्र समर्थक उनकी विपक्षी पार्टी काफी अच्छा पर्दशन कर रही है.

Advertisement
X
आंग सान सू की (फाइल फोटो)
आंग सान सू की (फाइल फोटो)

म्यामांर के चुनाव आयोग ने लोकतंत्र की हिमायती नेता आंग सान सू की के अपनी ग्रामीण सीट पर कब्जा बरकरार रखने का ऐलान किया है. इस चुनाव में लोकतंत्र समर्थक उनकी विपक्षी पार्टी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

सू की रविवार के राष्ट्रव्यापी चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करती नजर आ रही हैं. उन्होंने संसद के उच्च और निचले सदन के अब तक घोषित नतीजों में करीब 90 फीसदी सीटें जीती हैं. म्यामांर के केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा है कि सू की ने अपनी ग्रामीण सीट 54,676 वोटों के साथ जीती है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है उन्हें मिली जीत में वोटों का अंतर कितना रहा.

सत्तारूढ़ सेना समर्थित यूनियन सोलीडेरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) चुनाव में नाकाम रही है. इसके प्रभावशाली संसदीय स्पीकर श्वे मान और पार्टी अध्यक्ष एच ओ उन कद्दावर उम्मीदवारों में शामिल हैं जिन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

15 साल तक रखा गया था नजरबंद

गौरतलब है कि सू की को सैन्य शासन के तहत 15 साल नजरबंद कर दिया गया था. वह उपचुनाव के जरिए यांगून के पास स्थित एक ग्रामीण बस्ती कावहमु से 2012 में संसद में पहुंची थी.

ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही हैं सू की

म्यामांर के चुनाव में अपनी लोकतंत्र समर्थक पार्टी के ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ने के साथ आंग सान सू की ने बुधवार को राष्ट्रपति और यहां की शक्तिशाली सेना के साथ ‘राष्ट्रीय सुलह’ की बातचीत का आह्वान किया. सू की की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) रविवार के राष्ट्रव्यापी चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करती नजर आ रही है.

चुनाव अधिकारियों ने अभी एनएलडी को आधिकारिक तौर पर विजेता घोषित नहीं किया है. इसके बावजदू जो नतीजे आते दिख रहे हैं उससे म्यामांर में सत्ता संतुलन नया स्वरूप लेने के आसार दिख रहे हैं. यहां पिछले 50 साल से सेना और उसके सहयोगी ही सत्ता पर हावी रहे हैं.

म्यामांर के सूचना मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति सीन ने नतीजों की आधिकारिक घोषणा के बाद सू की से मुलाकात के लिए सहमति जताई है.

इनपुट: भाषा





Advertisement
Advertisement