बीवी से झगड़ा हुआ तो मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में रह रहे एक 31 साल के भारतीय ने ब्लीच, एंटी बायोटिक्स और पेन किलर्स का कॉकटेल बनाकर पी लिया. इस घातक मिश्रण के चलते इस आदमी की जान चली गई.
इस शख्स का नाम है शनमुगन नाथन. बीती शाम उसका पत्नी शिमाली बनिथा से झगडा़ हुआ. झगडे़ के बाद शिमाली अपनी बेटी को लेकर शनमुगन का घर छोड़ चली गई. परिवार वालों का कहना है कि झगड़े से गुस्साकर शनमुगन ने यह कदम उठाया होगा.परिवार के एक सदस्य के मुताबिक कल शाम को शनमुगन ने अपने छोटे भाई को फोन किया. उसने कहा कि मैंने ब्लीच और दवाई मिलाकर पी ली है और मेरी तबीयत खराब हो गई है.शनमुगन बोला कि मुझे अस्पताल लेकर जाओ.
खबर पाकर मौके पर पहुंचे परिवार वाले शनमुगन को कुआलालंपुर के एक अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.पति की मौत की खबर सुनकर शिमाली भी वहीं पहुंची. इस दुर्घटना से हताश नजर आ रही शिमाली ने कहा कि मेरे सास-ससुर ने झगडे़ को इसकी वजह गलत बताया है. वे मुझ पर इसका इल्जाम मढ़ना चाहते हैं.शिमाली ने कहा कि न तो मैंने अपने पति को छोड़ा था और न ही हमारे बीच कोई झगड़ा हुआ था.शिमाली के मुताबिक हमारी बहस होती थी, मगर जल्द ही शांति भी हो जाती थी और हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे.
शिमाली ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनके पति रोज बाहर जाते थे और अपने भाइयों के साथ शराब पीते थे. वह शराब के नशे में धुत्त होकर घर लौटते थे.दवाइयों के बारे में वह बोलीं कि उनके पति के बांये पैर में मुझसे झगड़े के बाद फ्रैक्चर हो गया था. इससे होने वाले दर्द के निवारण के लिए डॉक्टर ने पेनकिलर्स और एंटीबायोटिक्स दी थीं.