scorecardresearch
 

चिड़ियाघर में अचानक से कर्मचारी पर टूट पड़े शेर, पर्यटकों के सामने शख्स को मार डाला

पर्यटक इस खौफनाक दृश्य को देखकर दहल गए. सफारी वर्ल्ड जू ने कहा कि चार दशकों के इतिहास में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई है और वे सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर उन्हें और मजबूत करेंगे. फिलहाल इस वर्ल्ड जू का ड्राइव-इन ज़ोन को बंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
बैंकॉक सफारी वर्ल्ड जू में शेरों के हमले से कीपर की मौत हो गई (Photo- Bangkok Post)
बैंकॉक सफारी वर्ल्ड जू में शेरों के हमले से कीपर की मौत हो गई (Photo- Bangkok Post)

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर सफारी वर्ल्ड जू में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां शेरों ने जू के एक कर्मचारी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह पूरी घटना उस समय हुई जब दर्जनों पर्यटक अपने वाहनों में बैठकर ड्राइव-थ्रू जोन से गुजर रहे थे.

बैंकॉक पोस्ट के मुताबिक, 58 वर्षीय जियान रंगखरासमी वाहन से बाहर निकल आए थे और दरवाजा खुला छोड़ दिया. तभी पीछे से एक शेर ने उन पर हमला कर दिया और देखते ही देखते कई शेर उन पर टूट पड़े. इस दौरान आसपास कारों में सवार पर्यटक इस भयावह दृश्य देखते रह गए.

घटना के बाद तुरंत जियान को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त शेरों को खाना खिलाया जा रहा था और संभव है कि उनमें से एक का मूड खराब था, जिसने हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू को लेकर यूपी में अलर्ट, CM योगी ने दिए चिड़ियाघरों और पोल्ट्री फार्मों की निगरानी के आदेश

वर्ल्ड जू का ड्राइव-इन ज़ोन किया गया बंद

इस घटना के बाद सफारी वर्ल्ड जू का ड्राइव-इन ज़ोन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने कहा है कि जब तक पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती, इसे दोबारा नहीं खोला जाएगा. जांच में यह भी सामने आया कि सफारी वर्ल्ड जू को आधिकारिक तौर पर 45 शेर रखने का लाइसेंस मिला हुआ था, जिनमें से 13 पहले ही मर चुके हैं. अब सभी लाइसेंस और रिकॉर्ड की समीक्षा की जाएगी.

Advertisement

मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति परिवार के मुख्य सहारा थे और शेर-चीते की देखभाल पिछले 20 सालों से कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हमेशा सावधानी बरती थी और ऐसा हादसा पहले कभी नहीं हुआ था.

सफारी वर्ल्ड पीएलसी ने इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए परिवार को पूरी मदद का आश्वासन दिया है. कंपनी ने कहा कि चार दशकों से उनके यहां ऐसा हादसा कभी नहीं हुआ और वे आगंतुकों व कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. अब सुरक्षा प्रोटोकॉल की फिर से समीक्षा की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसा हादसा न हो.

यह भी पढ़ें: कोलकाता चिड़ियाघर से रातोरात कहां गायब हो गए 321 जानवर? रिपोर्ट में गड़बड़ी के बाद डायरेक्टर का ट्रांसफर

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement