scorecardresearch
 

जैश की उरी जैसे हमले की तैयारी, PoK में आतंकी कैम्प खड़ा करने में जुटा!

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में फिर अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. सूत्रों के मुताबिक जैश ने पीओके में छम्म, दुधनियाल, चिरिकोट और अठमुकाम में नए आतंकी कैम्प खड़े कर लिए हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

  • पाक सेना व जैश ने मौलाना अबू जुनेद को सौंपा आतंकी कैम्पों का ज़िम्मा
  • PoK में छम्म, दुधनियाल, चिरिकोट और अठमुकाम में नए आतंकी कैम्प

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में फिर अपनी गतिविधियां तेज़ कर दी है. सूत्रों के मुताबिक जैश ने पीओके में छम्म, दुधनियाल, चिरिकोट और अठमुकाम में नए आतंकी कैम्प खड़े कर लिए हैं. पाकिस्तानी सेना और जैश-ए-मोहम्मद ने जैश के शूरा में शामिल मौलाना अबू जुनेद को नए आतंकी कैम्पों की ज़िम्मेदारी सौंपी है. जैश ने गुरेज सेक्टर में एलओसी के पार लोसर, दुरमट और तौबत क्षेत्र में भी आतंकी कैम्पों को दोबारा सक्रिय किया है.  

सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों की ओर इंटरसेप्ट किए संदेशों से पता चला है कि जैश भारतीय सुरक्षा बलों की किसी रणनीतिक लोकेशन पर उरी जैसे हमले का मंसूबा बना रहा है. जैश साथ ही जम्मू और कश्मीर में किसी अहम ठिकाने पर हमले के बाद लोगों को बंधक बनाने जैसी खुराफात भी कर सकता है.

Advertisement

आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए सवाई नाला में कंट्रोल रूम बना रखा है. यहां नए भर्ती आतंकियों को पहले कट्टरपंथी भाषणों से माइंडवाश किया जाता है. फिर उन्हें ‘जिहाद’ के नाम पर ट्रेनिंग दी जाती है. सूत्रों ने बताया कि आतंकियों में से कुछ को चुन कर दौरा-ए-तरबिया ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें उन्हें खास तौर पर  फिदाइन (आत्मघाती) बनने के लिए तैयार किया जाता है.  

बता दें कि इस साल पुलवामा हमले के 13 दिन बाद 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानें ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप को तबाह कर दिया था.

Advertisement
Advertisement