scorecardresearch
 
Advertisement

Israel-Palestine conflict: गाजा पट्टी में इजरायल का ताबड़तोड़ एक्शन, दर्जनों लड़ाकू विमानों ने मचाई तबाही

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 अक्टूबर 2023, 7:56 PM IST

हमास के हमलों के बाद इजरायल अटैकिंग मोड में आ गया है. IDF की तरफ से गाजा पट्टी में लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं. गाजा में इजराइल ने कई इमारतों को तबाह कर दिया है. गाजा में अब तक 400 लोग मारे जा चुके हैं, इसमें 20 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं इजरायल में करीब 300 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस जंग में लेबनान का हिजबुल्लाह भी कूद गया है.

इजरायल ने गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ अटैक कर कई बिल्डिंग्स को मलबे में तब्दील कर दिया है (फोटो- अल जजीरा) इजरायल ने गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ अटैक कर कई बिल्डिंग्स को मलबे में तब्दील कर दिया है (फोटो- अल जजीरा)

इजरायल पर शनिवार तड़के फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे थे. हमले में अब तक दोनों तरफ से (इजरायल और फिलिस्तीन) सैकड़ों लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. 1500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं इजरायल के हमलों में गाजा में 400 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हमास-इजरायल की जंग में लेबनान का हिजबुल्लाह भी कूद गया है. हिजबुल्लाह की ओऱ से इजराइल में मोर्टार दागे गए हैं. हालांकि IDF ने इस हमले का पलटवार किया है. पढ़ें Israel-Palestine conflict का हर अपडेट

7:56 PM (2 वर्ष पहले)

गाजा पट्टी में 370 फिलिस्तीनियों की मौत

Posted by :- Rahul Chauhan

इजरायल के हमले से गाजा पट्टी में कम से कम 370 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है और कम से कम 2200 लोग घायल हुए हैं.

6:48 PM (2 वर्ष पहले)

मध्यस्था की बात करना जल्दबाजी: इजरायल

Posted by :- Rahul Chauhan

तुर्की में इजरायल के राजदूत ने कहा कि मध्यस्थता की बात करना जल्दबाजी होगी. हमास को पूरी तरह खत्म करेंगे. अंकारा (तुर्की की राजधानी) हमास को आतंकवादी संगठन नहीं मानता है.

6:46 PM (2 वर्ष पहले)

इजरायल के दर्जनों विमानों से की जा रही गोलाबारी

Posted by :- Rahul Chauhan

इजरायल के दर्जनों युद्धक विमान गाजा पट्टी पर हमले कर रहे हैं. वायुसेना ने कुछ समय पहले ही दर्जनों लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर गाजा पट्टी में शक्तिशाली हवाई हमला शुरू किया था. आईडीएफ बेत हनोन में बाड़ के पास के इलाकों में टारगेट कर हमला कर रहा है. इस इलाके का इस्तेमाल आतंकवादी संगठन हमास ने हमले करने के लिए किया था.

12:40 PM (2 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री कार्यालय बनाए हुए है नजर- मीनाक्षी लेखी

Posted by :- Kishor

इजरायल पर हमास आतंकवादियों के हमले पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ''मुझे कल रात कई संदेश मिले और पूरी रात हम काम कर रहे थे, लेकिन मुझे यह भी पता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय हालात पर नजर बनाए हुए है.  पहले भी विदेशों में फंसे नागरिकों को हमने बाहर निकाला है, वह ऑपरेशन गंगा हो या वंदे भारत, हम सभी को वापस लाए. मुझे यकीन है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे उन लोगों के संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाए हुए है.'

Advertisement
12:07 PM (2 वर्ष पहले)

इजरायली वायु सेना का पलटवार

Posted by :- Kishor

इजरायली वायु सेना ने बताया कि उसने आतंकवाद को वित्तपोषित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दो बैंक शाखाओं पर हमला किया गया है. इसके अलावा, गाजा शहर में फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन के एक परिसर पर भी हमले किए गए ङैं जहां आतंकियों का गोदाम है.

10:31 AM (2 वर्ष पहले)

इजरायल कर रहा है जवाबी कार्रवाई

Posted by :- Kishor

इज़राइल की ओर लेबनान में लक्षित हमले किए जा रहे हैं. गाजा पट्टी में बहुमंजिला इमारतों में स्थित हमास के सैन्य ठिकानों पर हमले का फुटेज भी इजरायली वायुसेना ने जारी किया है.

 

9:34 AM (2 वर्ष पहले)

इजरायल में सुरक्षित जगह पर पहुंची नुसरत भरूचा

Posted by :- Kishor

फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरूचा, जो हाइफी फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए इज़राइल गई थी और हमास के हमले के बाद उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था, वह सफलतापूर्वक एयरपोर्ट एरिया में पहुंच गई हैं. यह एरिया तुलनात्मक रूप से सुरक्षित है और जल्द ही वह इज़राइल से बाहर उड़ान भरने वाली हैं.

8:50 AM (2 वर्ष पहले)

इजरायल के साथ खड़ा है अमेरिका- जो बाइडेन

Posted by :- Kishor

इजरायल पर हमासे के हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'इजरायल के लोगों पर एक आतंकवादी संगठन द्वारा हमला किया जा रहा है त्रासदी के इस क्षण में, मैं उनसे और दुनिया से, और हर जगह के आतंकवादियों से कहना चाहता हूं कि अमेरिका इज़रायल के साथ खड़ा है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें वह सहायता मिले जिसकी उनके नागरिकों को ज़रूरत है, और वे अपनी रक्षा करना जारी रख सकें. मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की है और उनसे कहा कि इन आतंकवादी हमलों के खिलाफ अमेरिका इज़रायल के लोगों के साथ खड़ा है.'

7:58 AM (2 वर्ष पहले)

इजरायल में नेपाल के नौ नागरिक भी हुए घायल

Posted by :- Kishor

शनिवार को इज़रायल में हमास आतंकवादी समूह द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में कम से कम नौ नेपाली नागरिक घायल हो गए, नेपाल सरकार ने इस  हमले की निंदा की है और तेल अवीव के साथ एकजुटता दिखाई है. नेपाली विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि नेपाली सरकार ने हमले में "बहुमूल्य मानव जीवन के नुकसान" की कड़ी निंदा की है, जिसमें "कई लोग घायल भी हुए हैं."

Advertisement
7:23 AM (2 वर्ष पहले)

अमेरिकी विदेश मंत्री ने की तीन देशों के विदेश मंत्रियों से बात

Posted by :- Kishor

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सऊदी अरब, मिस्र, तुर्की के विदेश मंत्रियों के साथ इजरायल पर हुए हमास के हमले को लेकर चर्चा की है. इजरायल डिफेंस फोर्स ने हमास के हमले के जवाब में ऑपरेशन 'आयरन स्वॉर्ड्स' शुरू किया है. इसके जरिए हवा, जमीन और समुद्र से गाजा पट्टी में रॉकेट से हमले किए जा रहे हैं.

7:14 AM (2 वर्ष पहले)

हमास के हमले में अभी तक 300 की मौत

Posted by :- Kishor

हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 300 को गई है. हमास द्बारा बंधक बनाए गए लोगों को गाजा ले जाया गया है. इस हमले में 1,590 से अधिक लोग घायल हुए. हमास आतंकियों द्वारा 22 स्थानों पर हमला किया गया. इजरायल की जवाबी कार्रवाई में भी हमास को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

6:07 AM (2 वर्ष पहले)

क्यों हुआ इजरायल पर हमला? पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कही ये बात

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: शनिवार (7 अक्टूबर) को आयोवा में एक चुनावी रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "इजरायली हमला इसलिए किया गया क्योंकि हमें कमजोर और अप्रभावी माना जाता है."
फ़िलिस्तीनी समूह हमास के बंदूकधारियों ने शनिवार को इज़रायली शहरों में तोड़फोड़ की, जिसमें 200 से अधिक लोग मारे गए और बंधकों को लेकर भाग गए, जो 50 साल पहले योम किप्पुर युद्ध के बाद से इज़रायल में हिंसा का अब तक का सबसे घातक दिन था. 

5:09 AM (2 वर्ष पहले)

हम स्पष्ट रूप से इज़राइल के साथ: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

जैसे-जैसे आज के अत्याचारों की बर्बरता स्पष्ट होती जा रही है, हम स्पष्ट रूप से इज़राइल के साथ खड़े हैं. हमास का यह हमला कायरतापूर्ण और बेहद घटिया है. हमने इसके प्रति अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटेन इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के समर्थन के समन्वय के लिए अगले 24 घंटों में अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम करेगा.

4:52 AM (2 वर्ष पहले)

इजरायल में हमास के खिलाफ लड़ाई जारी: इजरायली सेना के प्रवक्ता

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना अभी भी दक्षिणी इजरायल के कुछ हिस्सों में हमास के साथ लड़ाई में लगी हुई है और देश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है. सोशल मीडिया पर एक ब्रीफिंग में, प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गाजा के पास इजरायली कस्बों पर शनिवार के आश्चर्यजनक हमले में हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों और सैन्य कर्मियों की बड़ी संख्या युद्ध के भविष्य को आकार देगी और इजरायल हमास के खिलाफ क्या करेगा, यह तय करेगा.

Advertisement
4:51 AM (2 वर्ष पहले)

इजरायली पीएम बेंजामिन का संकल्प, इस हमले का सबड़े कठोर बदला लेंगे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "हम इस काले दिन का जोरदार प्रतिशोध लेंगे." उन्होंने कहा, "हमास ने एक क्रूर युद्ध शुरू किया है. हम यह युद्ध जीतेंगे लेकिन इसकी कीमत बहुत भारी है." "हमास हम सभी की हत्या करना चाहता है. यह ऐसा दुश्मन है जो माताओं और बच्चों को उनके घरों में, उनके बिस्तरों में मारता है. एक दुश्मन जो बुजुर्गों, बच्चों, किशोर लड़कियों का अपहरण करता है."  हमास नेता इस्माइल हानियेह ने कहा कि गाजा में शुरू हुआ हमला वेस्ट बैंक और येरुशलम तक फैल जाएगा. 

4:48 AM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति अब्बास से की बात, कहा- वेस्ट बैंक में शांति, स्थिरता बहाल करें बहाल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict:अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उनसे वेस्ट बैंक में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए कहा. विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, बातचीत में, ब्लिंकन ने "इजरायल के खिलाफ हमास द्वारा किए गए आतंकवादी हमलों की संयुक्त राज्य अमेरिका की स्पष्ट निंदा को दोहराया, और क्षेत्र के सभी नेतृत्व से उनकी निंदा करने का आह्वान किया." प्रवक्ता ने कहा, "सचिव (एंटनी ब्लिंकन) ने फिलिस्तीनी प्राधिकरण से वेस्ट बैंक में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए कदम बढ़ाने और जारी रखने का आग्रह किया."

3:55 AM (2 वर्ष पहले)

Israel Attack Live: इजरायल में हमास के हमले से नौ नेपाली नागरिक घायल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel Attack Live: शनिवार को इज़राइल में हमास आतंकवादी समूह द्वारा किए गए आतंकवादी हमले में कम से कम नौ नेपाली नागरिक घायल हो गए, नेपाल सरकार ने कहा कि उसने अभूतपूर्व हमले की निंदा की और तेल अवीव के साथ एकजुटता की कसम खाई. नेपाली विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि नेपाली सरकार ने हमले में "बहुमूल्य मानव जीवन के नुकसान" की कड़ी निंदा करता है. बयान में कहा गया, "इस महत्वपूर्ण घड़ी में, हम इज़राइल सरकार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं."

3:08 AM (2 वर्ष पहले)

आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता से खड़ा होना जरूरीः यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel Attack Live: राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, 'आज पूरी दुनिया ने इजराइल के खौफनाक वीडियो देखे. आतंकवादी महिलाओं और पुरुषों को अपमानित करते हैं, यहां तक ​​कि बुजुर्गों को भी हिरासत में लेते हैं और कोई दया नहीं दिखाते हैं. ऐसे आतंकवादी हमले के सामने, जीवन को महत्व देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एकजुटता के साथ खड़ा होना चाहिए. इज़रायली आसमान में हज़ारों रॉकेट दागे जा रहे हैं. लोग सड़कों पर ही मारे गए. नागरिक कारों पर गोलियां चलाई गईं. बंदियों को अपमानित किया जा रहा है.'

3:04 AM (2 वर्ष पहले)

Israel Attack Live: इजरायल पर हमास के हमले के बाद UNSC आज करेगा close door बैठक

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel Attack Live: इजरायल पर हमास के हमले के बाद मध्य पूर्व की स्थिति पर यूएनएससी क्लोज डोर सेशन आयोजित करेगा.

Advertisement
3:01 AM (2 वर्ष पहले)

घरों में घुसे, तोड़फोड़ और नागरिकों की हत्या की... IDF ने बताई हमास की करतूत

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: IDF ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि हमास के हमले का विवरण दिया है. 
इज़राइल में आज सुबह 6 बजे से:
हमास द्वारा गाजा में इज़राइल की ओर 3,000+ रॉकेट लॉन्च किए गए.
दक्षिणी इज़राइल में 20+ समुदायों पर हमास के आतंकवादी गुर्गों द्वारा आक्रमण किया गया.
आतंकवादियों ने घरों में तोड़फोड़ की और नागरिकों की हत्या की.
इज़राइली नागरिकों और सैनिकों को इज़राइल के भीतर अपहरण कर लिया गया है और गाजा में बंधक बना लिया गया है.
200+ हताहत.
1,000 से अधिक घायल.

2:57 AM (2 वर्ष पहले)

Israel-Palestine conflict: ऑस्ट्रेलिया इस समय अपने मित्र इज़राइल के साथ: प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज 

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने ट्वीट किया, "ऑस्ट्रेलिया इस समय अपने मित्र इज़राइल के साथ खड़ा है. हम इज़राइल, उसके शहरों और नागरिकों पर हमास द्वारा किए गए अंधाधुंध और घृणित हमलों की निंदा करते हैं. हम इज़राइल के अपनी रक्षा करने के अधिकार को पहचानते हैं."

2:55 AM (2 वर्ष पहले)

आतंकी मुठभेड़ में मारे गए नाहल ब्रिगेड के कमांडर कर्नल जोनाथन स्टाइनबर्ग

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

नाहल ब्रिगेड के कमांडर कर्नल जोनाथन स्टाइनबर्ग आतंकवादी से मुठभेड़ के दौरान मारे गए. कर्नल स्टाइनबर्ग, किबुत्ज़ शोमरिया से थे और  42 वर्ष के थे. आईडीएफ ने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई है. IDF ने कहा कि वह इस कठिन समय में आपके साथ है.

2:50 AM (2 वर्ष पहले)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल हमले में मारे गए लोगों के लिए जताया शोक

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: वीडियो में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, 'मैंने आज सुबह प्रधान मंत्री नेतन्याहू से बात की, मैंने उन्हें बताया इन आतंकवादी हमलों के सामने संयुक्त राज्य अमेरिका इज़राइल के लोगों के साथ खड़ा है. मैंने अपनी टीम को पूरे देश के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में रहने का निर्देश दिया है मिस्र, तुर्की, कतर, सऊदी अरब, जॉर्डन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात सहित क्षेत्र, साथ ही हमारे यूरोपीय साझेदार और फिलिस्तीनी प्राधिकरण... हम उन परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो इस हिंसा से प्रभावित हुए हैं. हम उन लोगों के लिए शोक मनाते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और अपनी आत्मा का एक टुकड़ा खो दिया है. हमें उन कई लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा है जो घायल हुए हैं. लेकिन हम प्रधानमंत्री के संपर्क में बने रहेंगे. मैं व्यक्तिगत रूप से प्रधान मंत्री नेतन्याहू के साथ निकट संपर्क में रहूंगा क्योंकि यह स्थिति लगातार विकसित हो रही है. और कोई गलती ना हो.'

 

2:44 AM (2 वर्ष पहले)

संयुक्त राज्य अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल का साथ देने की घोषणा की है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास के आतंकवादियों द्वारा किए गए  भयानक हमले की निंदा की. उन्होंने कहा,  इज़राइल की सुरक्षा के लिए मेरा समर्थन दृढ़, ठोस और अटूट है. मैं इसे जितना स्पष्ट रूप से कह सकता हूं, कहना चाहता हूं. यह इज़राइल के प्रति शत्रुतापूर्ण किसी भी पार्टी के लिए इन हमलों का फायदा उठाने का क्षण नहीं हैय. दुनिया देख रही है. उन्होंने कहा, मैं  कहना चाहता हूं कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है.

Advertisement
2:39 AM (2 वर्ष पहले)

Israel-Palestine conflict: हमास ने फिर दागे इजरायल पर रॉकेट, सरकार ने नागरिकों से शेल्टर में जाने को कहा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

Israel-Palestine conflict: इज़राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने टेलीविज़न पर जारी हुए अपने एक भाषण में कहा कि आज जो हुआ वह इज़राइल में कभी नहीं देखा गया, हम इस ब्लैक डे के लिए भीषण बदला लेंगे. इसी बीच रात 11 बजे करीब सामने आया कि हमास ने फिर से इजराइल पर रॉकेट दागे हैं. हमास अब मध्य इजराइल को निशाना बना रहा है. सरकार ने देश के नागरिकों को शेल्टर में जाने के लिए कहा. इजरायल, हमास के हमले से बौखलाया हुआ है.

Advertisement
Advertisement