scorecardresearch
 

बॉबी जिंदल कर रहे 2016 में राष्ट्रपति बनने की तैयारी?

भारतीय मूल के अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल आने वाले राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व तैयारियों में जुट गए हैं. बॉबी जिंदल अभी लूसियाना प्रांत के गवर्नर हैं. एक मीडिया रपट के अनुसार जिंदल अपने राज्य को कंजर्वेटिवों की रिपब्लिकन पार्टी से मेल खाने वाली नीतियों के परिक्षण स्थल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं.

Advertisement
X
बॉबी जिंदल
बॉबी जिंदल

भारतीय मूल के अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल आने वाले राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व तैयारियों में जुट गए हैं. बॉबी जिंदल अभी लूसियाना प्रांत के गवर्नर हैं. एक मीडिया रपट के अनुसार जिंदल अपने राज्य को कंजर्वेटिवों की रिपब्लिकन पार्टी से मेल खाने वाली नीतियों के परिक्षण स्थल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं.

राजनीतिक मामलों की एक प्रमुख वेबसाइट 'पोलीटिको' में रविवार को प्रसारित एक रपट के अनुसार जिंदल ने सभी स्कूलों के लिए एक वाउचर योजना पारित की, ओबामा के चिकित्सा योजना के लिए राशि में कटौती की तथा राज्य में आयकर को समाप्त करने का प्रस्ताव पारित किया. ये सारे कदम रिपब्लिकन पार्टी के कंजर्वेटिव विचारधारा को संतुष्ट करने वाले हैं.

रपट में जिंदल को नजदीक से जानने वाले कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है, ‘गवर्नर के रूप में जिंदल के कार्य कहां खत्म होते हैं तथा कहां उनकी राष्ट्रपति के लिए महत्वाकांक्षाएं शुरू होती हैं, जानना मुश्किल होता जा रहा है.’

जिंदल द्वारा लिए जाने वाले ये साहसिक निर्णय ऐसे समय में आ रहे हैं जब वह रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन के प्रमुख के रूप में अपना राष्ट्रीय कद ऊंचा उठाने में लगे हुए हैं तथा रिपब्लिकन पार्टी के भविष्य पर खुलकर अपने विचार दे रहे हैं.

Advertisement

रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की पिछले महीने हुई शीतकालीन बैठक के दौरान जिंदल ने अपने भाषण में कहा था, ‘मूर्खों की पार्टी बनना बंद कीजिए.’

Advertisement
Advertisement