scorecardresearch
 

दक्षिण-पूर्वी ईरान में आतंकी हमला, 8 की मौत, कई घायल

ईरान के दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में एक कोर्टहाउस पर हुए घातक आतंकवादी हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए और एक दर्जन से ज़्यादा घायल हो गए.  

Advertisement
X
ईरान में कोर्टहाउस पर आतंकी हमला (Representative Image/Meta AI)
ईरान में कोर्टहाउस पर आतंकी हमला (Representative Image/Meta AI)

दक्षिण-पूर्वी ईरान में एक 'आतंकवादी' हमला होने की जानकारी सामने आई है, जिसमें करीब आठ लोग मारे गए हैं. एएफपी की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. ईरानी सरकारी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शुक्रवार को ईरान के दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में एक कोर्ट हाउस पर हुए घातक आतंकवादी हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए और एक दर्जन से ज़्यादा घायल हो गए. Fars न्यूज एजेंसी ने कहा कि सिस्तान-बलूचिस्तान की राजधानी ज़ाहेदान में हुए हमले में पूरी संभावना है कि एक आत्मघाती हमलावर शामिल था.

ईरानी मीडिया के मुताबिक, सुन्नी जैश अल-अदल बलूच समूह के बंदूकधारियों ने ईरान के अशांत दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में एक कोर्टहाउस पर हमला किया.

इस ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी...

कोर्ट हाउस के आसपास धमाकों और गोलियों की आवाज़ें सुनी गईं. इसके साथ ही, जैश अल-अदल ने एक बयान में हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

Mehr न्यूज एजेंसी ने कहा कि कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बलूच मानवाधिकार समूह HAALVSH ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि हमला किये जाने से कई न्यायिक कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी मारे गए या घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया 3 पाकिस्तानी गुनहगारों का पोस्टर

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा के पास सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत ईरान के सुन्नी मुस्लिम बलूच अल्पसंख्यकों का घर है, जो लंबे वक्त से आर्थिक हाशिए पर होने और राजनीतिक बहिष्कार की शिकायत करते रहे हैं.

Advertisement

इस प्रांत में सुरक्षा बलों और सशस्त्र समूहों के बीच अक्सर झड़पें होती रहती हैं, जिनमें सुन्नी उग्रवादी और अलगाववादी भी शामिल हैं. इनका दावा है कि वे ज़्यादा अधिकारों और स्वायत्तता के लिए लड़ रहे हैं. ईरानी सरकार इनमें से कुछ पर विदेशी ताकतों से संबंध रखने और सीमा पार तस्करी और उग्रवाद में शामिल होने का आरोप लगाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement