लुइसियाना के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल, जो 2016 के राष्ट्रपति पद के लिए संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं, ने सभी दलों के राजनेताओं और खासकर राष्ट्रपति बराक ओबामा को सरकारी शटडाउन के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन (आरजीए) के अध्यक्ष के तौर पर कार्य कर रहे जिंदल ने कहा, 'मेरा सोचना है कि अमेरिकी जनता देख रही है कि राजधानी में क्या हो रहा है और यह भी देख रही है कि सभी दलों के नेता वह काम नहीं कर रहे हैं, जिसके लिए उनको निर्वाचित किया गया है.'
वाशिंगटन की एक प्रभावशाली समाचार वेबसाइट पॉलीटिको के अनुसार जिंदल ने राष्ट्रीय राजनेताओं खासकर ओबामा पर उन बड़ी और ढांचागत चुनौतियों से नहीं निपटने का आरोप लगाया जिनका देश सामना कर रहा है.
जिंदले ओबामा पर आरोप लगाया कि वह समस्याओं को हल करने के स्थान पर स्वयं को 'प्रमुख पीड़ित' के तौर पर पेश करने का प्रयास कर रहे हैं.
जिंदल ने कहा कि वह पीड़ित की भूमिका निभाना पसंद करते हैं. यह राष्ट्रपति का तरीका नहीं है. राष्ट्रपति के पास गोल्फ के लिए समय है, उम्मीद है कि वह कांग्रेस के साथ काम करने का भी समय निकालेंगे.
उन्होंने इस स्थिति से निपटने के लिए व्यापक सुधारों का सुझाव दिया, जिनमें अमेरिकी संविधान के बजटीय प्रावधानों में संतुलित सुधार के साथ ही कांग्रेस के सदस्यों के लिए निर्वाचित होने की सीमा भी तय करना शामिल है.
जिंदल ने कहा कि वाशिंगटन में 'काम नहीं होना' केवल इसका मामला नहीं है कि वहां नेतृत्व किसका है और कौन व्यक्ति वहां सत्ता में है.