scorecardresearch
 

अंतरिक्ष की रेस में फ्रांस भी शामिल, बनाएगा एंटी सैटेलाइट मिसाइल

अमेरिका, रूस, चीन और भारत के बाद अब फ्रांस ने भी एंटी सैटेलाइट मिसाइल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. खबरों की मानें तो फ्रांस की रक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की है.

Advertisement
X
anti satelite missile
anti satelite missile

दुनिया के ताकतवर देशों में हथियारों के बाद अब अंतरिक्ष ताकत बनने की होड़ लगी है. अमेरिका, रूस, चीन और भारत के बाद अब फ्रांस ने भी एंटी सैटेलाइट मिसाइल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. खबरों की मानें तो फ्रांस की रक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की है.

खबरों के अनुसार फ्रांस की रक्षा मंत्री ने कहा है कि यही एक क्षेत्र है, जिसमें हम पीछे हैं. उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में काम करेंगे. हमारा देश अपनी सैटेलाइटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसका उपयोग करेगा. गौरतलब है कि अंतरिक्ष में लगभग 2000 हजार सैटेलाइट हैं.

अमेरिका, रूस और चीन के पास पहले से ही अंतरिक्ष में ही दुश्मन की सैटेलाइट को जमीन से ही मार गिराने की क्षमता है. जानकार इसे चीन और रूस के आक्रामक रूख से प्रेरित बता रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि मार्च में भारत ने भी इसी वर्ष 27 मार्च को एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. भारत ने अपने एक कृत्रिम उपग्रह को उपग्रह रोधी मिसाइल से मार गिराया था.

इस परीक्षण के साथ ही भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद इस तरह की तकनीक से लैस दुनिया का चौथा देश बनकर उभरा था. भारत के इस परीक्षण पर पाकिस्तान ने गंभीर चिंता जताई थी. वहीं नासा ने भारत द्वारा किए गए इस परीक्षण को भयंकर बताया था. नासा ने दावा किया था कि भारत के नष्ट उपग्रह के लगभग 400 टुकड़ों का मलबा अंतरिक्ष में बिखरा पड़ा है. इससे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है.

नासा के बयान को आधार बनाकर पाकिस्तान ने भी इसे चिंताजनक बताया था. इन चार देशों के एंटी सैटेलाइट रोधी क्षमता से लैस होने के बाद अंतरिक्ष में ताकत बढ़ाने की होड़ शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी. अब फ्रांस के बाद और देशों के भी होड़ में शामिल होने की अटकलें लगाई जानें लगी हैं.

Advertisement
Advertisement