ऑस्ट्रेलिया में सोशल साइटों पर बिना सहमति के किसी की अश्लील तस्वीर या वीडियो शेयर करने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है. इस कानून के तहत अगर किसी की सहमति के बिना उसकी आपत्तिजनक फोटो या वीडियो सोशल साइट पर शेयर की जाएगी, तो ऐसा करने वाले शख्स और सोशल मीडिया साइट पर जुर्माना लगाया जाएगा.
सोशल साइटों पर भी लगेगा जुर्माना
प्रस्तावित कानून के तहत इस तरह के कृत्य करने पर लोगों को 1.05 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक और फेसबुक जैसे सोशल साइटों को 5.25 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.
नया कानून प्रस्तावित किया गया
बदला लेने के इरादे से किसी की अंतरंग तस्वीरें सोशल साइटों पर साझाा करने की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से ऑस्ट्रेलिया में नये कानून प्रस्तावित किए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में अब इसी कानून के तहत जुर्माना लगाया जाएगा.
सहमति के बिना नहीं शेयर की जाएगी अंतरंग तस्वीर
संचार मंत्री मिच फिफील्ड ने बताया, उन्हें उम्मीद है कि जुर्माने प्रभावी होंगे. उन्होंने कहा, 'इस तरह के जुर्माने से लोग किसी की भी अंतरंग तस्वीर बिना उसकी सहमति के साझाा करने से डरेंगे, चाहे वह पीड़ित-पीड़िता का पूर्व पार्टनर हो या कोई जानकार या कोई बिल्कुल अजनबी.
सरकारी एजेंसी करेगी पीड़ितों की मदद
ये कानून उन पीड़ितों के लिए भी लाभकारी होगा, जो कोर्ट की महंगी प्रक्रिया के तहत आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने में समर्थ नहीं होते. इस कानून के तहत पीड़ित कोर्ट की बजाए सरकारी एजेंसी की मदद ले सकेंगे.