इवीता ने कहा कि मैंने अपने जन्मचिह्न को स्वीकार करना और खुद से प्यार करना सीखा लिया है और धीरे-धीरे अपनी विशिष्टता दिखाने के लिए खुद के अंदर आत्मविश्वास बढ़ाया.
गर्दन और कंधों पर मस्सों के कारण बचपन में लोग उसका मजाक उडाया करते थे. स्कूल में बच्चे उन्हें 'राक्षस' और 'चॉकलेट चिप कुकी' कहा करते थे, जिसके कारण उन्हें स्कुल छोड़ना पड़ा था. इवीता ने बताया कि बचपन में कोई भी उनसें दोस्ती नही करना चाहता था लेकिन धीरे धीरे लोग उन्हें स्वीकार करने लगे और सभी ने उनकी मिस यूनिवर्स के लिए ऑडिशन देने के फैसले को सभी ने सराहना की है.
इविता 20 साल की और वह अपने शरीर पर बड़े, बालों वाले काले और भूरे रंग के मस्सों के साथ पैदा हुई है.