scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

शरीर पर बड़े मस्सों के साथ पैदा हुई लड़की ने दिया मिस यूनिवर्स ऑडिशन

शरीर पर बड़े मस्सों के साथ पैदा हुई लड़की ने दिया मिस यूनिवर्स ऑडिशन
  • 1/5
उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को इविता ने मिस यूनिवर्स मलेशिया के लिए ऑडिशन किया था, और उन्हे उम्मीद है कि वह अगले दौर में जा सकेगी.
शरीर पर बड़े मस्सों के साथ पैदा हुई लड़की ने दिया मिस यूनिवर्स ऑडिशन
  • 2/5

इवीता ने कहा कि मैंने अपने जन्मचिह्न को स्वीकार करना और खुद से प्यार करना सीखा लिया है और धीरे-धीरे अपनी विशिष्टता दिखाने के लिए खुद के अंदर आत्मविश्वास बढ़ाया.

शरीर पर बड़े मस्सों के साथ पैदा हुई लड़की ने दिया मिस यूनिवर्स ऑडिशन
  • 3/5

गर्दन और कंधों पर मस्सों के कारण बचपन में लोग उसका मजाक उडाया करते थे. स्कूल में बच्चे उन्हें 'राक्षस' और 'चॉकलेट चिप कुकी' कहा करते थे, जिसके कारण उन्हें स्कुल छोड़ना पड़ा था. इवीता ने बताया कि बचपन में कोई भी उनसें दोस्ती नही करना चाहता था लेकिन धीरे धीरे लोग उन्हें स्वीकार करने लगे और सभी ने उनकी मिस यूनिवर्स के लिए ऑडिशन देने के फैसले को सभी ने सराहना की है.

Advertisement
शरीर पर बड़े मस्सों के साथ पैदा हुई लड़की ने दिया मिस यूनिवर्स ऑडिशन
  • 4/5

इविता 20 साल की और वह अपने शरीर पर बड़े, बालों वाले काले और भूरे रंग के मस्सों के साथ पैदा हुई है.

शरीर पर बड़े मस्सों के साथ पैदा हुई लड़की ने दिया मिस यूनिवर्स ऑडिशन
  • 5/5

जब आप मिस यूनिवर्स के बारे में सोचते हैं, तो आप शायद यह नहीं सोचें कि जो खुबसुरत की परिभाषा में फिट नही है उन्हें इसमें शामिल होने की अनुमति होती होगी. लेकिन मिस यूनिवर्स मलेशिया के लिए एविता डेलमुंडो ऑडिशन देकर इस सोच को कर्रारा जवाब दिया है.

Advertisement
Advertisement