पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. इस घटना पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस और बीजेपी ने ममता सरकार को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घेरा है, वहीं TMC सांसद सौगत रॉय ने एक विवादित बयान दे दिया है. सौगत रॉय ने कहा, 'महिलाओं को भी अपना कॉलेज से इतना रात में निकलना नहीं चाहिए.