कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में एक छात्र की मौत हो गई है. छात्र को तालाब से निकालकर एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया. छात्र का नाम अनामिका मंडल बताया गया है. यह घटना एसएफआई द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई. कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को तीन सीसीटीवी कैमरे मिले हैं, जिनके फुटेज खंगाले जा रहे हैं.