पश्चिम बंगाल में छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया गया था, जिसके बाद हर शुक्रवार जुम्मे की नमाज के लिए हजारों लोग इकट्ठा हो रहे हैं. हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी का ऐलान कर दो साल में मस्जिद निर्माण का दावा किया है. इसके विरोध में जगतगुरु राम भद्राचार्य ने स्पष्ट कहा है कि बाबरी मस्जिद का निर्माण नहीं होने देंगे. इसे लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है और संत समाज भी खुलकर विरोध कर रहा है.