उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के 'ग्रह-नक्षत्र' ठीक नहीं चल रहे हैं. मंत्री उद्घाटन का न्योता न मिलने से परेशान हैं, तो दूसरे बिजली कटौती की शिकायत पर टहला दिए जा रहे हैं. एक मंत्री जनता को स्वर्ग का रास्ता बता रहे हैं। हाल ही में, बलिया के कटहल नाले पर बने पुल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री दयाशंकर सिंह को पता चला कि बिना उद्घाटन के ही इसे जनता के लिए खोल दिया गया है. इस बात से मंत्री जी बेहद नाराज हो गए और उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारी को फटकार लगाई.