यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की गई है. अखिलेश यादव ने उसी रात एक महत्वपूर्ण ऐलान करते हुए कहा कि सभी 9 सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार सपा के पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इस निर्णय की घोषणा सामाजिक मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की. इस घोषणा से सत्तारूढ़ पार्टी ने एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम उठाया है, जिससे आने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी की रणनीति स्पष्ट हो गई है.