उत्तर प्रदेश के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. तकरीबन 11 जिले बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं. राजधानी लखनऊ और सीतापुर से सटे लौसा गांव में बाढ़ की स्थिति गंभीर है, जहां गांव तक पानी लगातार बढ़ रहा है. लोगों को इस पानी से निकलने में मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उनका जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मवेशियों के लिए चारा लाने में भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.