यूपी के संभल में आज बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ दो अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई की. रावा बुजुर्ग गांव में जनता मैरिज हॉल को तीन बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. यह मैरिज हॉल 2310 वर्ग मीटर तालाब की जमीन पर बना था. एक मस्जिद को भी अवैध निर्माण के लिए नोटिस दिया गया था. मस्जिद कमेटी को चार दिन की मोहलत दी गई थी. मोहलत खत्म होने से पहले ही मस्जिद कमेटी के लोगों ने खुद हथौड़ी से मस्जिद की दीवारें गिराना शुरू कर दिया.