गाजियाबाद में एक गहनों की दुकान में दिनदहाड़े लूट हुई. डेलिवरी बॉय के वेश में आए लुटेरों ने हथियारों के बल पर ज्वेलरी शॉप को खाली कर दिया. लुटेरों ने कर्मचारियों को धमकाया और 6 मिनट में दुकान से करीब 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और ₹20,000 की नकदी लूट ली. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए। इस घटना से कारोबारियों में दहशत है. गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.