प्रयागराज कुंभ मेले में हुए दर्दनाक हादसे पर विपक्षी दलों ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि घटना के लिए कुप्रबंधन जिम्मेदार है. अखिलेश यादव ने कहा कि विश्वस्तरीय व्यवस्था के दावों की पोल खुल गई है. विपक्ष का आरोप है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा की बजाय वीआईपी मूवमेंट पर ज्यादा ध्यान दिया गया. सरकार पर आरोप है कि वह केवल आंकड़ों और प्रचार पर ध्यान दे रही है, जबकि व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है.