scorecardresearch
 
Advertisement

25-30 कमरे, धर्मांतरण के लिए अलग हॉस्टल... छांगुर बाबा का किला धवस्त

25-30 कमरे, धर्मांतरण के लिए अलग हॉस्टल... छांगुर बाबा का किला धवस्त

यूपी में अंगूठी बेचने की आड़ में धर्मांतरण जैसे गुनाह करने वाले छांगुर बाबा के खिलाफ़ लगातार कार्रवाई जारी है. योगी सरकार के निर्देश पर दो दिनों से उसके आलीशान बंगले को ध्वस्त किया जा रहा है. यह बंगला एक किले की तरह बनाया गया था, जिसे भेद पाना काफी मुश्किल था. इस संपत्ति में तकरीबन 25 से 30 कमरे और एक बड़ा हॉल बना हुआ था.

Advertisement
Advertisement