आज शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पिछले शुक्रवार, 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शहर को चार सुपर और स्पेशल ज़ोन में बांटा गया है, जहाँ आईपीएस अधिकारियों की कमान में 8500 पुलिसकर्मी तैनात हैं. 10 कंपनी पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है. छतों पर ईंट-पत्थर की निगरानी के लिए आठ ड्रोन टीमें सक्रिय हैं और इंटरनेट सेवाएं कल शाम 3 बजे तक बंद कर दी गई हैं.