दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक निजी विश्वविद्यालय की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी. सुसाइड नोट में छात्रा ने शिक्षकों पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने दो प्रोफेसरों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम सुसाइड नोट में लिखे थे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.