देश में आधुनिकता और डिजिटल युग की बात होती है, लेकिन दहेज के लिए महिलाओं पर अत्याचार का कड़वा सच सामने आया है. दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में निक्की नाम की महिला को 21 अगस्त को जिंदा जलाकर मारने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, यह हत्या दहेज के लिए हुई है. आरोप है कि निक्की का पति, उसका भाई और सास-ससुर लंबे समय से दहेज के लिए दबाव बना रहे थे. देखें विश्लेषण.