धार्मिक व आध्यात्मिक पुस्तकों के प्रकाशन के लिहाज से गीता प्रेस विश्व की सबसे बड़ी प्रकाशन संस्था है. इस साल यह प्रेस अपना शताब्दी समारोह मना रहा है. घर-घर में श्रीरामचरितमानस व श्रीमद्भागवत ग्रंथों को पहुंचाने का श्रेय गीता प्रेस को ही जाता है. बता दें कि गीता प्रेस गोरखपुर में धार्मिक ग्रंथों को दीवारों पर सचित्र दर्शाया गया है, जो काफी अद्भुत दिखता है. देखें वीडियो.