गाजीपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण के दौरान एक विधायक और प्रभारी डॉक्टर के बीच तीखी नोंकझोंक हुई है. मरीजों और क्षेत्र की जनता की शिकायत पर विधायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. वहाँ उन्होंने बदहाल सरकारी अस्पताल को देखा तो भड़क गए. जांच के दौरान प्रभारी डॉक्टर से उनकी बहस भी हुई. अस्पताल में दवाएं मौजूद होने के बावजूद मरीजों को नहीं दी जा रही थीं. इस पर विधायक ने कहा, 'यहाँ दवा मौजूद रहते हुए भी नहीं दिया जा रहा है, जबकि शासन पूरी दवाएं यहाँ उपलब्ध करा रखा है.'