उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. राजधानी लखनऊ के सीमावर्ती इलाकों तक भी बाढ़ का पानी फैल चुका है. सीतापुर और लखनऊ के बॉर्डर पर स्थित इटौंझा के लासा गांव में पानी भर गया है. सरकारी नल पानी में डूब गए हैं, जिससे पीने के पानी की समस्या हो रही है. गांव का एक स्कूल भी पूरी तरह से पानी में समा गया है, जिसके कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.