उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जिन्ना का महिमामंडन करने का आरोप लगाते हुए एक बड़ा हमला किया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आक्रांताओं का महिमा मंडन नहीं होना चाहिए और मैं धन्यवाद दूंगा उन सभी लोगों को जिन्होंने इस बार से गाजी के नाम पर होने वाले आयोजनों को पूरी तरह से बंद करवा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि अब बहराइच में मुख्य आयोजन महाराज सुहेलदेव के नाम पर होंगे, न कि किसी विदेशी आक्रांता के नाम पर.