उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई और एनकाउंटर नीति पर तीखी बहस जारी है. सरकार का कहना है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के तहत दंगाइयों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आवश्यक है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई पुलिस पर गोली चलाएगा तो गोली खाएगा और मजहबी हिंसा या दंगा करने का प्रयास करेगा तो ऐसा 'इलाज' किया जाएगा कि उसकी सात पुश्तें याद रखेंगी. वहीं, विपक्ष ने इस कार्रवाई को असंवैधानिक और अमानवीय बताया है.