बरेली में हुए उपद्रव मामले में अब तक 81 से 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एडीजी ने आज तक से बात करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज और फेस रिकग्निशन सिस्टम की मदद से आरोपियों की पहचान और धरपकड़ की गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बलवे में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और किसी भी निर्दोष व्यक्ति को पकड़ा नहीं जाएगा. एडीजी ने कहा कि यूपी पुलिस हमेशा चुनौतियों पर खरी उतरी है. पुलिस ने जनता से लगातार संवाद बनाए रखा और फीडबैक का सदुपयोग किया.