बरेली में हुई हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन का एक्शन जारी है. मौलाना तौकीर रजा के मददगारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. पुलिस ने अब तक 72 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 17 की गिरफ्तारी आज हुई. तीन आरोपियों - नाजिम, इदरिस और इकबाल - को मुठभेड़ में पकड़ा गया है. इन पर पुलिस पर हमला करने और एंटी-राइट गन लूटने का आरोप है.