अवैध धर्मांतरण का नेटवर्क फैलाने वाले छांगुर बाबा के विदेशी फंडिंग मामले में जांच जारी है. जांच एजेंसियों को छांगुर बाबा के 18 बैंक खातों की जानकारी मिली है. इन 18 खातों में विदेशों से लगभग ₹68,00,00,000 आए हैं. सिर्फ तीन महीने के भीतर ही इन खातों में विदेशों से करीब ₹7,00,00,000 आए हैं.