scorecardresearch
 

माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर कुर्की की कार्रवाई, लखनऊ पहुंची मऊ पुलिस का एक्शन

Lucknow News: दोनों अपराधियों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वो माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी हैं. उनके गोमती नगर स्थित फ्लैट को कुर्क कर लिया गया है.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी (फ़ाइल फोटो)
मुख्तार अंसारी (फ़ाइल फोटो)

लखनऊ में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के गुर्गे उमेश सिंह और उसके भाई राजन सिंह पर पुलिस ने एक्शन लिया है. उनके गोमती नगर स्थित फ्लैट को कुर्क कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि मऊ के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह के मर्डर केस को लेकर उमेश व राजन पर कुर्की की कार्रवाई हुई है. 

बता दें कि मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह के मर्डर के मामले में उमेश सिंह मुख्तार अंसारी के साथ आरोपी था. उसपर पहले से कई केस दर्ज हैं. ऐसे में आज (30 अगस्त) मऊ पुलिस के आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी लखनऊ पहुंचे और उमेश के गोमतीनगर विस्तार स्थित फ्लैट पर कुर्की की कार्रवाई की. 

गैंगस्टर एक्ट के तहत उमेश सिंह और राजेश सिंह के गोमतीनगर विस्तार में रिवर व्यू बेतवा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 703 और रसल कोर्ट अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 403 को मऊ पुलिस ने सील कर दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधियों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वो माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी हैं. 

मालूम हो कि 2009 को मऊ के ठेकेदार मन्ना सिंह और उसके साथी राजेश राय की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर मऊ के सदर विधायक मुख्तार अंसारी समेत कई लोगों पर केस दर्ज करवाया गया था. लेकिन बाद में इस हत्याकांड के गवाह की भी 2010 में मऊ शहर में ही हत्या करवा दी गई थी. गवाह की सुरक्षा में तैनात कॉन्स्टेबल भी बदमाशों का शिकार हो गए थे. इस केस में उमेश सिंह आरोपी है. 

Advertisement

अब मऊ पुलिस लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित उमेश के रिवर व्यू बेतवा अपार्टमेंट में स्थित फ्लैट और उसके भाई राजन सिंह के MI Rustle में स्थित फ्लैट पर कुर्की की कार्रवाई की है. 

(इनपुट: समर्थ श्रीवास्तव) 

Advertisement
Advertisement