scorecardresearch
 

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, नशे में था आरोपी

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साधु के वेश में रहने वाले आरोपी की पहचान धर्मवीर सिंह के रूप में हुई है. आरोपी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और 112 पर कॉल कर धमकी दी थी. पूछताछ में उसने कहा कि वह नशे में था और उसे कॉल करने की बात याद नहीं हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है.
यह सांकेतिक तस्वीर है.

यूपी के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान धर्मवीर सिंह के रूप में हुई है, जो कांठ थाना क्षेत्र के मिरवासीपुर गांव का निवासी है और साधु के वेश में रह रहा था. पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे का आदी और मानसिक रूप से अस्थिर है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार रात आरोपी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर और इमरजेंसी सेवा 112 पर फोन कर धमकी दी थी कि वह शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा. जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली, कई टीमों को अलर्ट कर दिया गया और खोजबीन शुरू की गई.

जलालाबाद पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि संभवतः उसने यह कॉल नशे की हालत में की होगी क्योंकि उसे कुछ याद नहीं है कि उसने ऐसा कोई फोन किया था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी धर्मवीर सिंह नशे का आदी है और साधु के वेश में रहकर इधर-उधर घूमता रहता था. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

वहीं फोन पर धमकी दिए जाने के बाद रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई थी और सुरक्षा बलों ने स्टेशन परिसर की गहन तलाशी ली थी लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि इस तरह की फर्जी धमकियों को गंभीरता से लिया जाता है और किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement