scorecardresearch
 

'आपके अधिकारी बेलगाम है...', 'मोदी सरकार के 9 साल' कार्यक्रम में सांसद के सामने छलका व्यापारी का दर्द

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में 'प्रधानमंत्री के 9 साल बेमिसाल' व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें राज्यसभा सांसद बृजलाल शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान एक व्यापारी ने खड़े होकर अपना दर्द बयां करना शुरू किया. व्यापारी ने कहा, बुरा ना मानो आपके अधिकारी बेलगाम हैं, ऑफिसों के चक्कर लगा लगा के थक गए लेकिन काम नहीं हो रहा है.

Advertisement
X
राज्यसभा सांसद बृज लाल के सामने व्यापारी का छलका दर्द
राज्यसभा सांसद बृज लाल के सामने व्यापारी का छलका दर्द

भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर मोदी सरकार में मंत्री और सांसद अलग अलग जगहों पर 'मोदी सरकार के 9 साल' कार्यक्रम कर रहे हैं. ऐसा ही एक सम्मेलन लखनऊ में भी आयोजित किया गया था. लेकिन इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बृजलाल के लिए स्थिति तब असहज हो गई, जब वहां मौजूद व्यापारियों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया. 

दरअसल, लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में व्यापारियों के लिए 'प्रधानमंत्री के 9 साल बेमिसाल' सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें राज्यसभा सांसद बृजलाल शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान एक व्यापारी ने खड़े होकर अपना दर्द बयां करना शुरू किया. व्यापारी ने कहा, बुरा ना मानो आपके अधिकारी बेलगाम हैं, ऑफिसों के चक्कर लगा लगा के थक गए लेकिन काम नहीं हो रहा है.

बताया जा रहा है कि शिकायत करने वाले व्यापारी ट्रांसपोर्ट नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीपीएस अनेजा थे. उन्होंने कहा, कमल की बटन दबाकर आते हैं, भइया चलकर हमारा काम कराओ. थोड़ी सी समस्याएं ऐसी हैं, जिनकी कोई सुनवाई नहीं है. आज मैं एक साल से लखनऊ प्राधिकरण के चक्कर लगा रहा हूं. लेकिन काम नहीं हो रहा. 

दरअसल, अनेजा ट्रांसपोर्ट नगर में प्लॉट्स फ्री होल्ड का मामला उठा रहे थे. उन्होंने कहा, हमारे व्यापारियों के प्लॉट फ्री होल्ड नहीं हो रहे हैं. इससे काफी दिक्कत हो रही है. शासन से और नगर निगम से सारी चीजें पूरी हो गईं. इसके बाद भी बार-बार दौड़ाया जा रहा है. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement