उत्तर प्रदेश के मझवां विधानसभा उपचुनाव में जीत के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल दो दिनों से मझवां विधानसभा उपचुनाव के जीत के लिए जनपद में डेरा डाले हुए हैं. लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. लोगों से मुलाकात कर रहे है. वह शहर के पीली कोठी इलाके में समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि मझवां की जनता ऐतिहासिक निर्णय देने जा रही है. समाजवादी पार्टी लोकतंत्र बचाने और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरीके से शोषित वंचित समाज के लोगों का हक और अधिकार समाप्त कर दिया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में हो रहे नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी उम्मीदवार चुनाव जीतने जा रहे हैं.
समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने मिल्कीपुर विधानसभा में चुनाव नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मिल्कीपुर का प्रभारी बन गये हैं. मगर इस अयोध्या की सीट ने उनकी नींद हराम कर दी है. मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव निर्वाचन आयोग से मिलकर उन्होंने रुकवा दिया. वह मैदान में आने से पहले चुनाव हार गए हैं. उनके हारने की बात छोड़ दीजिये, वह अखाड़े में आना ही नहीं चाहते हैं.
इन 9 सीटों पर होना है उपचुनाव
दरअसल, यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था, उनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं. मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.