scorecardresearch
 

'अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति', सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोलीं मायावती

सुल्तानपुर के मंगेश यादव एनकाउंटर पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने कहा कि अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं.  

Advertisement
X
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोलीं मायावती (फाइल फोटो)
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोलीं मायावती (फाइल फोटो)

यूपी के सुल्तानपुर जिले में हुए एनकाउंटर को लेकर सपा और बीजेपी आमने-सामने हैं. अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर बीजेपी और सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं और अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं.  

बीएसपी सुप्रीमो ने 'X' पर लिखा कि सपा सरकार में तो बीजेपी की तरह ही कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था. दलितों, पिछडे़ वर्गों, गरीबों और व्यापारियों आदि को सपा के गुण्डे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते और मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं. 

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वास्तव में 'कानून द्वारा कानून का राज' बीएसपी के शासन में ही रहा है. जाति और धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया. कोई फर्जी एनकाउंटर आदि भी नहीं हुए. इसलिए बीजेपी और सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें. 

500 मीटर दूर थाना और भीड़-भाड़ वाला बाजार... सुल्तानपुर में दिनदहाड़े 2 करोड़ का सोना-चांदी लेकर ऐसे फरार हुए बदमाश 

 

क्या है पूरा मामला? 

Advertisement

बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर के भरत ज्वेलर्स में दो करोड़ की डकैती हुई थी. इस घटना का मुख्य आरोपी मंगेश यादव था, जिस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. 6 सितंबर को उत्तर प्रदेश एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मंगेश यादव मारा गया. हालांकि, इस एनकाउंटर के बाद सियासत गर्म हो गई है. अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर लुटेरे पकड़े गए थे, तो लूट का सोना कहां गया? 

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासी घमासान... अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, अब होगी मजिस्ट्रेट जांच

अखिलेश ने उठाए थे एनकाउंटर पर सवाल 

सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा था कि सवाल ये है कि लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया? जब सब पकड़े गए, तो सोना किसके खजाने में जमा हो गया? कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लुटेरे बनकर गए, वो किसी के प्रतिनिधि थे. सवाल गंभीर है. 

'अगर डकैत ग्राहकों को गोली मार देते तो...', सुल्तानपुर एनकाउंटर पर CM योगी ने अखिलेश को घेरा  

वहीं अखिलेश के बयान पर सीएम योगी ने पलटवार किया था. सीएम योगी ने कहा कि जो लोग डकैत के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं, अगर डकैत दुकान में मौजूद ग्राहकों को एक तरफ करके गोली मार देते तो क्या समाजवादी पार्टी उनकी जान को वापस कर पाती? उन्होंने कहा कि जब उनका कोई माफिया या डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तो ऐसा लगता है कि जैसे पुलिस ने इनकी दुखती रग पर उंगली रख दी हो, ये चिल्लाने लगते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement