scorecardresearch
 

'सवर्ण हिंदू भी विदेश से...', सपा नेता एसटी हसन का सरसंघ कार्यवाह पर पलटवार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के बयान पर सपा नेता एसटी हसन ने पलटवार किया है. एसटी हसन ने कहा है कि शूद्र और द्रविड़ को छोड़ दें तो भारत में रहने वाले सभी लोग विदेशी हैं. उन्होंने कहा कि सवर्ण हिंदू भी विदेश से आए हैं. एसटी हसन ने होसबाले के बयान को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने की कोशिश बताया.

Advertisement
X
एसटी हसन (फाइल फोटो)
एसटी हसन (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एसटी हसन ने दत्तात्रेय होसबाले के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि शूद्र और द्रविड़ को छोड़ दें तो भारत में रहने वाले सभी लोग विदेशी हैं. सवर्ण हिंदू भी विदेश से भारत आए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मैं तो कहता हूं कि पूरी दुनिया में रहने वाले लोगों का डीएनए एक है. एसटी हसन ने कहा कि अगर 1000 साल पहले मुसलमान हिंदुस्तान आए तो सवर्ण हिंदू भी दो हजार साल पहले सेंट्रल एशिया से भारत आए. उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले जो मूल निवासी हैं, वे शूद्र और द्रविड़ हैं. शूद्र, दलित, द्रविड़ ही भारत के असली वाशिंदे हैं जो जंगलों में रहा करते थे.

एसटी हसन ने कहा कि सेंट्रल एशिया से जो लोग आए हैं, उन्होंने हिंदू मजहब को विकसित किया है. ये इतिहास है. उन्होंने कहा कि सभी हिंदू और आर्य बाहर से आए है. सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि हमारे देश की विशेषता है अनेकता में एकता. मेरा मानना है कि सबको जन्म देने वाला ईश्वर एक है लेकिन सबकी पूजा पद्धति अलग-अलग है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के बेसिक फंडामेंटल एक हैं. एसटी हसन ने कहा कि अनेकता में एकता के जिस संदेश का पूरी दुनिया नाम लेती हैं, उसे तोड़ने की कोशिश हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि हम यहां एक साथ रहते हैं. सपा नेता ने कहा कि हमने साथ-साथ जिंदगी जी है, साथ-साथ मरे हैं. उन्होंने कहा कि हमने साथ मिलकर देश को आजाद कराया है.

सपा नेता एसटी हसन ने कहा कि जो हक हिंदू को है, वही हक मुसलमान को भी है. उन्होंने दत्तात्रेय होसबाले के घरवापसी कराने को तैयार होने संबंधी बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने की कोशिश है. एसटी हसन ने कहा कि आज भी लोग हिंदू से मुसलमान और मुसलमान से हिंदू हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह हमारे देश की खासियत है. सपा नेता ने कहा कि यहां गाय के नाम पर, हिंदू के नाम पर सियासत हो रही है. यह बहुत ही खराब है. उन्होंने कहा कि मैं हिंदू को एक धर्म के हिसाब से मानता हूं. जो हिंदुइज्म को फॉलो करता है, वह हिंदू है. एसटी हसन ने कहा कि मैं इस्लाम को फॉलो करता हूं, मुसलमान हूं. मुसलमान के रूप में जन्म लिया है और ईमान वाला हूं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement