scorecardresearch
 

UP: अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम पर जानलेवा हमला, दबंगों ने अफसरों पर फेंके ईंट-पत्थर

कौशांबी के रामदयालपुर गांव में शनिवार को बंजर भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. पुलिस और नायब तहसीलदार सौरभ सिंह की मौजूदगी में टीम पर ईंट-पत्थर बरसाए गए, जिससे अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
राजस्व टीम पर लोगों ने हमला कर दिया.
राजस्व टीम पर लोगों ने हमला कर दिया.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. मामला चरवा थाना क्षेत्र के रामदयालपुर गांव का है. यहां शनिवार दोपहर बंजर भूमि पर हुए अवैध निर्माण को हटाने पहुंची राजस्व व पुलिस टीम को ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर खदेड़ दिया. अफसरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, चायल तहसील के लेखपाल चंद्रभूषण यादव के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामदयालपुर गांव में बंजर जमीन पर निर्माण की शिकायत मिली थी. लेखपाल ने तीन दिन पहले निर्माण कार्य रुकवाया था, लेकिन दबंगों ने फिर भी निर्माण जारी रखा. इसके बाद शनिवार को नायब तहसीलदार सौरभ सिंह, पुलिस बल और राजस्वकर्मियों के साथ दोबारा स्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में नाम पर छल! 'यादव ढाबा' निकला अंसार अहमद का, पुलिस ने हटवाया बोर्ड, फिर...

इसके बाद टीम ने पैमाइश कर कब्जा हटाने का प्रयास किया और बुलडोजर से आरसीसी पिलर गिरवा दिए. इसी दौरान कब्जाधारकों ने विरोध करते हुए टीम पर गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते ईंट-पत्थर लेकर हमला बोल दिया. जान बचाकर राजस्व टीम को भागना पड़ा. वीडियो में टीम के अफसर जान बचाते भागते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

उधर, कथित कब्जेदार धनश्याम दास यादव की बेटी नैंसी यादव का कहना है कि वे अपनी भूमिधरी जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे थे. लेकिन लेखपाल ने बुलडोजर से निर्माण गिरवा दिया और विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी गई.

देखें वीडियो...

मामले में एसडीएम आकाश सिंह ने स्पष्ट किया कि बंजर भूमि पर जबरन पक्का निर्माण किया जा रहा था. सरकारी रोक के बावजूद दबंगई से निर्माण जारी था. पुलिस की मौजूदगी में हमला गंभीर अपराध है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. चायल डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement