scorecardresearch
 

प्रतापगढ़ में जुए के अड्डे पर छापा, 19 गिरफ्तार, लाखों की नकदी और कीमती सामान जब्त

प्रतापगढ़ में कोतवाली नगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने कांशीराम कॉलोनी के पीछे जुए के अड्डे पर छापा मारकर 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से ₹5.69 लाख नकद, सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल फोन और 7 वाहन बरामद हुए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा गया है. छापेमारी ASP शैलेन्द्र लाल के निर्देशन में हुई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोतवाली नगर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात एक जुआ अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 5.69 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, कई मोबाइल फोन और 7 वाहन जब्त किए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, अभियान का नेतृत्व कोतवाली नगर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव और साइबर सेल प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी ने किया. वहीं, समन्वय और निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने की. यह छापा कांशीराम कॉलोनी के पीछे सरोज चौराहे के पास स्थित एक मकान में मारा गया, जहां बड़ी संख्या में लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए.

यह भी पढ़ें: UP: प्रतापगढ़ में बेड पर पड़े मिला मां, बेटा और बहू के शव, मुंह से बह रहा था झाग

गिरफ्तार आरोपियों में प्रमुख रूप से अकबर आमिर खान, ज्ञानेंद्र बहादुर, अतुल सिंह, पुनीत कुमार ओझा, अरविंद कुमार सिंह उर्फ केतन सिंह, मान बहादुर उर्फ मुन्‍ना, विमल तिवारी, संदीप सोनी उर्फ शनि, सोनू सिंह, मनीष वर्मा उर्फ मोनू, अभिषेक सिंह, रामचंद्र सोनी, नागेंद्र कुमार, सत्यम् सिंह उर्फ गांधी, सुधीर त्रिपाठी, पारस नाथ, साहब सिंह और रोहित पटेल शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस नेमौके से 7 वाहन (कार और बाइक) जब्त की है. साथ ही सोने-चांदी की अंगूठियां, चेन और कई मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों में पुलिस की इस कार्रवाई से राहत और प्रशंसा का माहौल है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement