Rashtra Prerna Sthal, Lucknow प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे. यह प्रेरणा स्थल वसंत कुंज इलाके में बनाया गया है. पीएम मोदी इस मौके पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण केंद्र ने आजाद भारत के महानायकों की विरासत को सम्मान देने के लिए कराया है.
एम वेंकैया नायडू अटल स्मृति न्यास के अध्यक्ष चुने गए हैं.
जनसंघ के संस्थापक नेताओं की कांस्य प्रतिमाओं के साथ ही इनके संस्मरणों को सहेजने के लिए बने म्यूजियम का भी लोकार्पण होगा. 65 एकड़ में फैले इस राष्ट्र प्रेरणा स्थल के निर्माण पर 232 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 21 करोड़ रुपये से कांस्य प्रतिमाओं का निर्माण हुआ है. इस आयोजन के लिए लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चौराहों पर झालरें, दीवारों पर चित्रकारी कराई गई है.
लखनऊ के वसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कांस्य प्रतिमा भी लगाई गई है. इन कांस्य प्रतिमाओं की ऊंचाई 65 फीट है. पीएम इनका भी अनावरण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर 65 एकड़ में बने ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन करेंगे. यहां 65 फीट ऊंची प्रतिमाएं, संग्रहालय और भव्य परिसर विकसित किया गया है.
यह भी पढ़ें: UP: पीएम मोदी आज लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे उद्घाटन, जानिए पूरा शेड्यूल