नोएडा के सेक्टर-24 स्थित केंद्रीय विद्यालय से एक बेहद लापरवाही भरी घटना सामने आई है. यहां एक क्लासरूम की छत से अचानक प्लास्टर गिरने से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, छत का प्लास्टर सीधे छात्र के ऊपर गिरा, जिससे उसका कंधा डिस्लोकेट हो गया. छात्र को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन इस हादसे को लेकर स्कूल प्रशासन की तरफ से चुप्पी बरती जा रही है.
दरअसल, यह घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन न तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई और न ही स्कूल की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है. जब मीडिया द्वारा थाना सेक्टर-24 पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें स्कूल प्रशासन की ओर से इस मामले की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. अब उन्हें पता चला है कि एक छात्र घायल हुआ था.
यह भी पढ़ें: नोएडा में BMW का कहर! स्कूटी को मारी टक्कर, 5 साल की बच्ची की मौत, पिता-मामा अस्पताल में भर्ती
अभिभावकों में घटना को लेकर नाराजगी
इस पूरी घटना ने स्कूल की इमारत की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिस तरह एक सरकारी स्कूल में बच्चों की जान जोखिम में है और प्रशासन घटना को छुपा रहा है यह निंदनीय है. अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी है और वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है.