यूपी के पीलीभीत में अवैध खनन को लेकर रेत माफिया कभी अधिकारियों तो कभी ग्रामीणों को जान से मारने की कोशिश करते हैं. बुधवार देर रात थाना हजारा क्षेत्र के अशोक नगर गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें खनन माफिया ने ग्रामीणों पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ा दी. हादसे में एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार अशोक नगर गांव के नजदीक नदी किनारे चर्चित खनन माफिया के गुर्गे रेत भर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही गांव के प्रधान पति सूर्यवान अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और खनन का विरोध करने लगे.
ग्रामीणों और माफिया के गुर्गों के बीच तीखी बहस
मौके पर ग्रामीणों और माफिया के गुर्गों के बीच तीखी कहासुनी हो गई. इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने गुस्से में वाहन स्टार्ट किया और भीड़ पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. ट्रैक्टर की चपेट में आने से गांव के इंद्रजीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को लखीमपुर जिले के पलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. देर रात अपर एडिशनल एसपी विक्रम दहिया और पूरनपुर एसडीएम मृतक के परिजनों से मिले और स्थिति का जायजा लिया.
हत्या की जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजन कमल सिंह ने आरोप लगाया कि खनन माफिया ने रेत भरने से रोकने पर पहले पिटाई की और फिर उनके चाचा पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी. पीड़ित परिवार ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.
एएसपी विक्रम दहिया ने बताया कि ग्रामीणों और ट्रैक्टर चालकों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो के घायल होने की पुष्टि हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मामले में 3 नामजद और 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में खनन माफियाओं के खिलाफ गहरी नाराजगी देखी जा रही है.