scorecardresearch
 

नोएडा में दर्दनाक हादसा, अचानक ब्रेक लगाने पर कार से टकराई बाइक, युवक की मौत

नोएडा के सेक्टर-39 में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 साल के युवक विवेक कुमार की मौत हो गई. बाइक सवार विवेक एक कार से टकरा गया, जिसने अचानक ब्रेक लगाए थे. गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक की तलाश जारी है.

Advertisement
X
हादसे में युवक की मौत (Photo: AI-generated)
हादसे में युवक की मौत (Photo: AI-generated)

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सेक्टर-39 क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 साल के युवक की मौत हो गई. यह हादसा गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जब बाइक सवार युवक की मोटरसाइकिल अचानक ब्रेक लगाने वाली एक कार से टकरा गई. मृतक की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है, जो बुलंदशहर जिले के काकोड़ गांव का निवासी था.

पुलिस के अनुसार, विवेक शनिवार को किसी काम से नोएडा आया था. जब वह गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहा था, तभी एक कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. विवेक अपनी बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और तेज गति में चल रही बाइक सीधे कार से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि जिस कार से यह हादसा हुआ, उसका चालक मौके से फरार हो गया. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी कार चालक की पहचान की जा सके. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

युवक के परिवार में पसरा मातम

नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि पता चल सके कि कार कौन चला रहा था. चालक की पहचान होते ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. परिजन का कहना है कि विवेक परिवार का इकलौता सहारा था और उसकी मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement