scorecardresearch
 

पति को फंसाने के लिए पत्नी ने बेटी को मार डाला, फिर शव के पास बैठ प्रेमी के साथ की पार्टी

पूछताछ में रोशनी और उदित ने कबूला कि बच्ची ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसलिए उन्होंने पहले उसके पेट पर पैर रखकर दबाया और फिर मुंह पर रूमाल रखकर गला घोंट दिया. मासूम की नाक से खून बहने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी- Photo ITG
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी- Photo ITG

यूपी की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों को कलंकित कर दिया है. एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी 5 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी और आरोप अपने ही पति शाहरुख पर मढ़ दिया. यह घटना लखनऊ के लालबाग के खंदारी बाजार स्थित एक अपार्टमेंट की है.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला रोशनी का लिव-इन पार्टनर उदित, उसके पति शाहरुख का आठ साल पुराना दोस्त था. दोनों नशे के आदी थे और अप्रैल से इस खौफनाक साजिश को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.

बच्ची ने आपत्तिजनक हालत में देखा था
पूछताछ में रोशनी और उदित ने कबूला कि बच्ची ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसलिए उन्होंने पहले उसके पेट पर पैर रखकर दबाया और फिर मुंह पर रूमाल रखकर गला घोंट दिया. मासूम की नाक से खून बहने लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद भी दोनों आरोपियों ने शव के पास ही शराब पी, खाना खाया और रात वहीं सो गए.

हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
हत्या के दो दिन बाद महिला ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर झूठी कहानी रची कि उसके पति ने चार मंजिल फांदकर अपार्टमेंट में घुसकर बच्ची की हत्या की. लेकिन जांच में पुलिस को कई अहम सुराग मिले जो शाहरुख की बेगुनाही की ओर इशारा करते थे.

Advertisement

पुलिस ने जब कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल की छानबीन की तो पाया कि शाहरुख उस समय अपार्टमेंट के आसपास भी नहीं था. उसकी टांग में रॉड लगी हुई है, जिससे वह चल भी नहीं सकता, ऐसे में चार मंजिला बिल्डिंग फांदने का सवाल ही नहीं उठता.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और लोकेशन ने खोली सच्चाई
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि बच्ची की हत्या घटना के 36 घंटे पहले हुई थी. इसके अलावा शाहरुख की लोकेशन भी उस दौरान घटनास्थल की नहीं पाई गई.

आरोपियों ने शव ठिकाने लगाने की भी की कोशिश
हत्या के बाद दोनों आरोपी हनुमान सेतु मंदिर और फिर हुसैनगंज के एक होटल में ठहरे. पुलिस को जानकारी मिली कि उन्होंने इंदिरा डैम जाकर शव ठिकाने लगाने की रेकी भी की थी.

बच्ची को जानने वालों में शोक की लहर
अपार्टमेंट के पड़ोसी नितिन ने बताया कि दो दिन पहले ही बच्ची खेलने नीचे आई थी और मुस्कराकर 'नमस्ते अंकल' कहा था. उन्होंने कहा, 'अब उसकी मासूम आवाज कानों में गूंजती है. मैं दो दिन से ठीक से खाना भी नहीं खा पाया हूं.'

शाहरुख का छलका दर्द, कहा- 'मेरी बच्ची सिर्फ मुझसे प्यार करती थी'
आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में शाहरुख ने बताया कि उसकी बेटी उसके साथ रहना चाहती थी लेकिन पत्नी ने ऐसा होने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि उदित को वह 8 साल से दोस्त मानता था, बेटी भी उसे 'उदित चाचू' कहती थी, लेकिन उन्होंने उसकी जान ले ली.

Advertisement

पुलिस ने कहा- बेटी और पति को हटाकर साथ रहना चाहते थे दोनों
DCP वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने आज तक को बताया कि आरोपियों ने यह साजिश रची ताकि वे बेटी को रास्ते से हटाकर और पति को जेल भिजवाकर आराम से साथ रह सकें. हत्या के बाद दोनों ने नशा किया, खाना खाया और फिर आराम से फ्लैट में ही सो गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement