scorecardresearch
 

UP: 5 साल की बेटी को पहले मारा, फिर पेट पर चढ़ गई मां, प्रेमी ने दबा दिया गया, हत्या के बाद होटल में की पार्टी

लखनऊ के कैसरबाग में एक मां ने अपनी 5 साल की बेटी की हत्या कर दी. वजह यह थी कि मासूम बच्ची उसकी और प्रेमी की सच्चाई जान चुकी थी. हत्या के बाद मां ने प्रेमी संग शराब पी, डांस किया और मीट मंगवाकर होटल में पार्टी की. पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या सुनियोजित थी.

Advertisement
X
मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी को उतारा मौत के घाट (Photo: Screengrab)
मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी को उतारा मौत के घाट (Photo: Screengrab)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपने ही हाथों 5 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी. पुलिस की जांच में जो खुलासा हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया है.

यह घटना लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के खंदारी बाजार इलाके की है. यहां रहने वाली रोशनी खान उर्फ नाज और उसके प्रेमी उदित ने मिलकर मासूम सायनारा उर्फ सोना की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने नशे में झूमते हुए मीट मंगवाया, शराब पी और होटल में जाकर पार्टी की.

5 साल की मासूम बच्ची की हत्या से पुलिस हैरान

14-15 जुलाई की रात करीब 3 बजे रोशनी ने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उसके पति ने बेटी की हत्या कर दी है. लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला.

पूछताछ में रोशनी ने स्वीकार किया कि वह अपनी बेटी से परेशान थी. बच्ची को उसके और प्रेमी उदित के रिश्ते की जानकारी हो गई थी. वह उदित को गंदा अंकल कहती थी और अपने पापा को सब कुछ बताने की धमकी देती थी.

Advertisement

13 जुलाई की रात बच्ची अपने पिता से मिलने की जिद कर रही थी. गुस्से में मां ने उसे मारा और फिर प्रेमी संग शराब पीने लगी. बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया और शोर मचाने लगी. इसी दौरान रोशनी ने बच्ची को मारा और पेट पर चढ़ गई, जबकि उदित ने उसका मुंह दबा दिया. कुछ ही देर में बच्ची की मौत हो गई.

मासूम की हत्या के बाद होटल में की पार्टी 

इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद दोनों ने होटल में जाकर पार्टी की और आगे की योजना बनाई. फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement