scorecardresearch
 

दोस्तों के साथ शराब पार्टी के बाद बिगड़ी हालत, लखनऊ में मेडिकल छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित दक्षिणी जोन प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के एक एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक छात्र विपुल थर्ड ईयर में पढ़ता था. गुरुवार रात में उसने अपने साथियों के साथ शराब पार्टी भी की थी. इसके बाद से उसकी हालत बिगड़ गई.

Advertisement
X
मेडिकल छात्र की संदिग्ध हालत में मौत (सांकेतिक तस्वीर))
मेडिकल छात्र की संदिग्ध हालत में मौत (सांकेतिक तस्वीर))

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित दक्षिणी जोन प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के एक एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक छात्र विपुल थर्ड ईयर में पढ़ता था. जानकारी के अनुसार उसने गुरुवार रात में अपने साथियों के साथ शराब पार्टी भी की थी.

इसके बाद देर रात अचानक विपुल की हालत बिगड़ गई और उन्हें कैंपस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान विपुल की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

DCP साउथ जोन केशव कुमार के मुताबिक स्टूडेंट की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. परिजनों की तरफ से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है. जांच कर सभी बिन्दुओं पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि हाल में दिल्ली के एक स्कूल में ऐसी ही संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था. दिल्ली के एक निजी स्कूल में 12 साल के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार ने साजिश का आरोप लगाते हुए दावा किया कि छात्र की मौत पिटाई से हुई है. उसके एक सहपाठी ने झगड़े के दौरान उसकी पिटाई कर दी थी.

Advertisement

हालांकि, पुलिस को संदेह है कि उसकी मौत दौरा पड़ने से हुई है. मृतक छात्र का नाम प्रिंस है, जो कि वसंत विहार के कुदुमपुर पहाड़ी का रहने वाला था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल से मंगलवार की सुबह 10.15 बजे सूचना मिली कि एक स्कूल से छात्र को मृत अवस्था में लाया गया है.

उसके शव की जांच करने पर पता चला कि शरीर पर कोई चोट नहीं थी, लेकिन उसके मुंह से झाग जैसा कुछ निकल रहा था. डॉक्टरों ने मौखिक रूप से सुझाव दिया कि लड़के को ऐंठन संबंधी बीमारी हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement