उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पॉश इलाकों में शुमार गोमती नगर में एक बड़ी वारदात हुई है. यहां के विशाल खंड में रहने वाले मेजर अभिजीत सिंह के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी को फूंक दिया है. मेजर अभिजीत सिंह के साथ रिहायशी इलाके में डीजे बजाने से रोकने पर दबंगई की गई है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि होटल मिलानो एंड कैफे में तेज आवाज में DJ बज रहा था. होटल में DJ बजाने का विरोध करने पर मेजर अभिजीत सिंह के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी में आग लगा दी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
लखनऊ के विशाल खंड में डीजे बंद कराने को लेकर मेजर अभिजीत सिंह की कार में आग लगाने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया. होटल मिलानो में पार्टी कर रहे लोगों से जब डीजे बंद कराने को लेकर परिवार ने गुजारिश की तो लोगों ने पहले धमकाया और फिर थोड़ी देर बाद घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी. देखिए वीडियो
इस मामले में लखनऊ पुलिस का कहना है कि हमने रेस्त्रां मालिक और मैनेजर समेत 4-5 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है, जब यह वारदात हुई तो मेजर अभिजीत सिंह अपने परिवार के साथ घर के अंदर मौजूद थे, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं, हम जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.