scorecardresearch
 

लखनऊ: PGI के ऑपरेशन थियेटर में लगी भीषण आग, एक महिला और बच्चे की मौत

PGI Lucknow: लखनऊ पीजीआई के ऑपरेशन थियेटर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. घटना में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने भी मामले का संज्ञान लिया है.

Advertisement
X
लखनऊ: PGI में आग लगने से हड़कंप
लखनऊ: PGI में आग लगने से हड़कंप

लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग अस्पताल के ओटी (ऑपरेशन थियेटर) में लगी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गईं, जिन्होंने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया. मामले में यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. 

बता दें कि पीजीआई में आग लगने की घटना सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब हुई. आग लगने के कारण ऑपरेशन थियेटर और बिल्डिंग के अंदर धुआं भर गया. आनन-फानन मरीजों, कर्मचारियों और तीमारदारों को निकालने का काम शुरू हुआ. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

ओटी के मॉनिटर में स्पार्क में होने से आग लगने की बात कही जा रही है. जिसके चलते दो मरीजों की मौत हो गई. फिलहाल, जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पीजीआई प्रशासन का कहना है कि अब कोई भी अंदर नहीं फंसा है सभी को निकाल लिया गया है.

उधर, पीजीआई में आग लगने की खबर मिलते ही डीआईजी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. हालात सामान्य हैं. सभी को बाहर निकाल लिया गया है. 

Advertisement

ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश 

मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीजीआई में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अस्पताल में आग लगने के कारणों की उच्चस्तरीय जांच होगी. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को मौके पर भेजा गया है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मृतकों के परिजनों के साथ सरकार खड़ी है. हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पीजीआई में लगी आग की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement